Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kedarnath Teaser Sushant Singh Rajput Sara Ali Khan Kiss: केदारनाथ के टीजर में सुशांत सिंह राजपूत से लिपलॉक करती नजर आईं सारा अली खान, डेब्यू फिल्म में किया जबरदस्त किस

Kedarnath Teaser Sushant Singh Rajput Sara Ali Khan Kiss: केदारनाथ के टीजर में सुशांत सिंह राजपूत से लिपलॉक करती नजर आईं सारा अली खान, डेब्यू फिल्म में किया जबरदस्त किस

Kedarnath Teaser Sushant Singh Rajput Sara Ali Khan Kiss: सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ का टीजर आज रिलीज हो गया है जिसे उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. फिल्म के टीजर में वे सुशांत सिंह राजपूत को जबरदस्त किस करती दिखाई पड़ रही हैं. ऐसे में उनकी पहली ही फिल्म से एक इमेज बन जाने की उम्मीद की जा रही है.

kedarnath kiss
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2018 13:37:29 IST

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. अपनी पहली फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रख चुकीं सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का टीजर मंगलवार को जारी हुआ. यूं तो टीजर बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ पहले ही लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो गया है लेकिन एक और चीज जिसपर लोगों का ध्यान जा रहा है है वो है सारा की पहली फिल्म में उनका पहला किस. टीजर में वे सुशांत के साथ लिप लॉक करती नजर आ रही हैं. ऐसे में सारा को लेकर इमेज तैयार हो सकती है. गौरतलब है कि फिल्म में उत्तराखंड में 2013 में आई प्रलय को दिखाया गया है. बता दें कि इस प्रलय में 5000 से अधिक लोग मरे थे. लेकिन साथ ही इस बीच पनपी एक हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की कहानी भी दिलचस्प होने वाली है.  टीजर के रिलीज होने के बाद से ही सारा और सुशांत के फैंस की ओर बधाईयों का तातां लग गया है. 

ये फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है जिसमें 2013 की प्राकृतिक आपदा का करीब से दिखाने की कोशिश की गई है. बता दें कि इस फिल्म के टीजर की तुलना लोग टाइटेनिक से तक कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसके 2.0 के आगे कम बता रहे हैं.

इससे पहले फिल्म केदारनाथ  का एक पोस्टर भी पहले रिलीज हो चुका है. इस पोस्टर में सारा अली खान सुशांत सिंह राजपूत के कंधों पर बैठकर पहाड़ चढ़ती नजर आ रही हैं. सारा की खूबसूरती के चर्चे अभी से इंडस्ट्री में हैं और पहले फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी हो चुकी है.

Kedarnath Teaser Celebrities Reaction: सारा अली खान सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ का टीजर रिलीज, इंडस्ट्री ने एक शब्द में कहा- इम्प्रेसिव

Kedarnath Teaser Released: सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ के टीजर की फैंस ने की टाइटेनिक से तुलना

Tags