Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kesari Trailer Review: 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी अक्षय कुमार की केसरी

Kesari Trailer Review: 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी अक्षय कुमार की केसरी

Kesari Trailer Review: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का मोस्ट अवेटेड अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है. अक्षय और परिणीति की फिल्म केसरी का ट्रेलर बेहद दमदार है. केसरी ट्रेलर एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति की भावना से भरपूर है. केसरी ट्रेलर को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म 2019 की ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.

Akshay Kumar's Kesari will be the blockbuster film 2019
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2019 12:30:55 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का मोस्ट अवेटेड अवेटेड ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. अक्षय और परिणीति की फिल्म केसरी का ट्रेलर रिलीज के साथ ही सुर्खियों में छा गया है. केसरी का ट्रेलर एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति की भावना से भरपूर बेहद दमदार है. केसरी की कहानी ऐतिहासिक सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है. केसरी के ट्रेलर मे 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटाते दिख रहे हैं. इन जवानों में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं.

करीब 3 के केसरी ट्रेलर की शुरुआत अक्षय कुमार के दमदार डायलॉग से होता है. अक्षय कहते है- एक गोरे ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, हिंदुस्तान की मिट्टी से डरपोक पैदा होते है. आज जवाब देने का वक्त आ गया है. इसके बाद ट्रेलर में परिणीति चोपड़ा की एंट्री होती है. इस बीच अक्षय और परिणीति का थोड़ा रोमांटिक सीन दिखाया जाता है. ट्रेलर में परिणीति के कुछ सेकेंड के सीन को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना गलत नहीं होगा कि फिल्म में भी परिणीति चोपड़ा की सीन कम देर के देखने को मिलेगा.

इसके अलावा युद्ध् के मैदान मैदान में अक्षय कुमार 10,000 अफगानी सैनिकों के साथ लड़ते नजर आ रहे हैं. युद्ध का यह सीन किसी के भी रौंगटे खड़े कर सकता है. कुल मिलाकर यह भी कहा जा सकता है कि केसरी 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हो सकती है.

Akshay Kumar Kesari New Poster: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी का नया पोस्टर रिलीज, ट्रेलर देखने के लिए फैंस उत्सुक

Kesari Movie Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का दमदार ट्रेलर रिलीज, युद्ध के मैदान में दुश्मनों को धूल चटाते आए नजर

Tags