Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Khatron Ke Khiladi 12 Winner: खतरों के खिलाड़ी शो के विनर की लीक हुई फोटो

Khatron Ke Khiladi 12 Winner: खतरों के खिलाड़ी शो के विनर की लीक हुई फोटो

Khatron Ke Khiladi 12 Winner नई दिल्ली : आज रात खतरों के खिलाड़ी का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। रुबीना दिलैक, फैज़ल शेख, जन्नत जुबैर , मोहित मालिक और तुषार कालिया टॉप 5 फाइनलिस्ट बने है। इस सीजन की ट्रॉफी कौन जीतेगा ये कहना बहुत मुश्किल है, इन सभी कंटेस्टेंट्स ने शो में एक से […]

Khatron Ke Khiladi 12
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2022 21:45:22 IST

Khatron Ke Khiladi 12 Winner

नई दिल्ली : आज रात खतरों के खिलाड़ी का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। रुबीना दिलैक, फैज़ल शेख, जन्नत जुबैर , मोहित मालिक और तुषार कालिया टॉप 5 फाइनलिस्ट बने है।

इस सीजन की ट्रॉफी कौन जीतेगा ये कहना बहुत मुश्किल है, इन सभी कंटेस्टेंट्स ने शो में एक से बढ़कर एक खतरों का स्टंट किया है।

शो का आज होगा ग्रैंड फिनाले

25 सितंबर यानी आज टीवी के सबसे फेमस शो खतरों के खिलाड़ी 12 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। आज रात में आखिर पता चल जाएगा कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके नाम होगी। उससे पहले शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के स्टंट देख लेते। देखेंगे कि कौन किस पर भारी पड़ने वाला है।

विनर की फोटो हुई लीक

टीवी के सबसे फेमस और हिट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 का आज ग्रैंड फिनाले है। शो को आज अपना विनर मिल जाएगा। फैंस भी विनर को लेकर बेहद उत्साहित है।

इस साल खतरों के खिलाड़ी12 की ट्रॉफी कौन जीतेगा, किसके सर सजेगी ट्रॉफी की ताज। लेकिन ग्रैंड फिनाले ऑन एयर होने से पहले ही शो के विनर का नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जी हाँ, तुषार कालिया की विनिंग कार की चाबी के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

रुबीना ने अपनी पर्सनैल्टी से किया इम्प्रेस

बिग बॉस 14 में लेडी बॉस रुबीना दिलैक ने अपनी पर्सनैल्टी से सभी को इंप्रेस किया था. बिग बॉस के घर में रहते हुए सबने एक्ट्रेस का दंबग और फैशनेबल अंदाज देखा था.

लेकिन उस समय ये किसी को पता नहीं था कि वे खतरों के खिलाड़ी में भी अपना बॉस लेडी का रूप दिखाने वाली है. शो में जब भी उन्हें कोई टास्क मिला उन्होंने पूरी शिद्दत से निभाया. एक्ट्रेस आग और पानी खेल कर बता दिया कि उन्हें हल्के में बिलकुल न लिया जाए।

Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale : कंटेस्टेंट्स अपने डर को हरा के फाइनल में पहुंचे, ट्रॉफी से हैं दूर

मन की बात: PM मोदी बोले- ‘शहीद भगत सिंह पर रखा जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम’