Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • खतरों के खिलाड़ी: कनिका मान पर रुबीना ने लगाया चीटिंग का आरोप, भड़के रोहित शेट्टी

खतरों के खिलाड़ी: कनिका मान पर रुबीना ने लगाया चीटिंग का आरोप, भड़के रोहित शेट्टी

मुंबई: पॉपुलर एडवेंचर्स शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ इन दिनों टीआरपी की रेस में काफी तेज रफ़्तार में है। शो को लेकर दर्शकों के बीच गजब की उत्सुकता देखने को मिल रही हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इस सीजन की ट्रॉफी कौन सा खिलाड़ी उठाएगा। वहीं दूसरी और रुबीना दिलाइक ने कनिका मान […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2022 21:38:15 IST

मुंबई: पॉपुलर एडवेंचर्स शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ इन दिनों टीआरपी की रेस में काफी तेज रफ़्तार में है। शो को लेकर दर्शकों के बीच गजब की उत्सुकता देखने को मिल रही हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इस सीजन की ट्रॉफी कौन सा खिलाड़ी उठाएगा। वहीं दूसरी और रुबीना दिलाइक ने कनिका मान पर चीटिंग का आरोप लगाया है। जिसे सुनकर रोहित शेट्टी भी अपना आपा खो बैठते हैं।

कनिका ने की चीटिंग ?

खतरों के खिलाड़ी 12 के अपकमिंग एपिसोड में खतरों का लेवल और दोगुना होने वाला है। मेकर्स ने शो के नए एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो साझा किया है, जिसमें रुबीना दिलैक और कनिका मान को जोड़ी में टास्क परफॉर्म करने के लिए कहा जाता है। इस टास्क में उन्हें ऑस्ट्रिच यानी शुतुरमुर्ग के साथ टास्क करना है।

वीडिया में रुबीना इसी टास्क को लेकर रोहित शेट्टी को बताते हुए कह रही हैं कि जब वो और कनिका टास्क के लिए कपड़ें चेंज करने गई थीं तो कनिका काफी देर तक मोबाइल के साथ बाथरुम के अंदर बैठे हुई थी। जब वे बाहर आईं तो उन्होंने फोन साइड में रख दिया। फिर अचानक से फोन बजने लगा तो मैंने कहा कि तेरा फोन बज रहा है, लेकिन कनिका ने कहा कि ये मेरा फोन नहीं है। मेरा कहना था कि अगर वो फोन तुम्हारा नहीं है तो 15 मिनट तक तुम उस फोन के साथ आखिर कर क्या रही थीं?

रुबीना ने क्या कहा ?

रुबीना अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहती हैं कि वो फोन काफी देर तक बजता ही रहा। फिर मैंने फोन उठाकर उसकी सर्च हिस्ट्री चेक की तो मैंने देखा कि कुछ सेकेंड्स के अंदर जो सर्च किया गया वो ये था कि ऑस्ट्रिच को कैसे बुलाते है, ऑस्ट्रिच को कैसे संभालते है और उसके पंख को कैसे इस्तेमाल करते हैं। यानी कि कनिका ने टास्क से पहले ही इसके बारे में नेट से जानकारी ली है। रुबीना की बात सुनकर कनिका उखड़ जाती हैं और कहती हैं कि वो मेरा फोन नहीं था। इतने में रोहित शेट्टी भी भड़क जाते हैं और कनिका से पूछते हैं कि तो आपने टास्क के बारे में सबकुछ वीडियो में देख लिया है। इस पर कनिका अपनी सफाई देने लगती हैं। इतने में ही रोहित कहते हैं कि तो क्या रुबीना झूठ बोल रही हैं।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण