Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshara Singh song Dhoka Deti Hai: धोखा देती है गाने पर खेसारी लाल यादव के साथ अक्षरा सिंह की जोड़ी ने YouTube पर मचाया धमाल, 1 मिलियन हुए व्यूज

Akshara Singh song Dhoka Deti Hai: धोखा देती है गाने पर खेसारी लाल यादव के साथ अक्षरा सिंह की जोड़ी ने YouTube पर मचाया धमाल, 1 मिलियन हुए व्यूज

Akshara Singh and Khesari Lal Yadav song Dhoka Deti Hai: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का धोखा देती है सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म बलम जी लव यू के इस आइटम सॉन्ग को Youtube पर काफी पसंद किया जा रहा है. खासकर गाने में अक्षरा सिंह के लटके झटके काफी धमाल मचा रहे है.

Khesari Lal Yadav And Akshara Singh Bhojpuri Movie Balam Ji Love You song Dhoka Deti Hai Hit on YouTube
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2018 19:27:05 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Akshara Singh song Dhoka Deti Hai: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की फिल्म बलम जी आई लव यू का गाने धोखा देती है सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं वायरल गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह है. बता दे कि फिल्म में लीड एक्ट्रेस काजल राघवानी है. लेकिन फिल्म में अक्षरा सिंह का आइटम नंबर काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में फिल्म गाना रिलीज किया था धोखा देती है जिसे Youtube पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. वहीं गाने को सोशल मीडिया पर अभी भी काफी पसंद किया जा रहा है.

गाने के हिट होने के बाद एक्ट्रेस अपने फैंस को गाने को हिट होने के लिए धन्यावाद किया है अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- एक ऐतिहासिक क्षण है. आज मैं बहुत ज्यादा खुश हूं, की मेरा भी नाम इतिहास में दर्ज हो गया, हालांकि मैं अपने आप को एक छोटी कलाकार और मेहनतकश मानती हूं फिर भी औरों की तरह मुझे भी तो खुशी होती है ना. फिल्म “बलम जी आई लव यू”में मेरा शूट किया हुआ गाना खेसारी लाल यादव जी के साथ आज भोजपुरी इंडस्ट्रीज में एक इतिहास कायम कर दिया, आज तक किसी भी गाने को इतना व्यूज नहीं मिला था यह मुझे मालूम नहीं था, यह क्षण निश्चित अविस्मरणीय है, ऐतिहासिक है, सबसे पहले मैं शुक्रगुजार हूं अपने प्यारे दर्शकों का , जिनका आशीर्वाद मुझे भरपूर मिलता है दूसरा इस फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद रुंगटा जी और साथ ही साथ खेसारी लाल यादव जी का जिनके बदौलत यह ऐतिहासिक क्षण मुझे गौरवान्वित कर गया. विशेषकर में आभार प्रकट करती हूं मेरे फेवरेट डायरेक्टर प्रेमांशु सर का नमन करती हूं जिनकी वजह से मैंने यह गाना किया और दिल से धन्यवाद अर्पित करती हूं अपने प्यारे दर्शकों का धन्यावाद करती हूं

बता दें कि फिल्म बलम जी लव यू के ट्रेलर को भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म एक कॉमेडी ड्राम फिल्म है. खेसारी लाल इस फिल्म में काफी एक्शन करते हुए नजर आएंगे, फिल्म में काफी कॉमेडी और धमदार एक्शन देखने को मिलेगा. बात करें मुख्य किरदार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की तो वह दोनों भोजपुरी सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्म में काम कर चुके है. इन जैसे मुख्य धारा बांधा आंग, दीवानपन, हम है हिंदुस्तान, इंकतम, मेहंदी लगके राखना और दुलिन गंगा पार के. सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है. इन दोनों की जोड़ी भोजपूरी सिनेमा की सबसे टॉप जोड़ी है. काजल और खेसारी लाल को सिल्वर स्क्रीन पर लोग देखाना काफी पसंद करते हैं. उनके गाने और फिल्म अक्सर चर्चा में रहते हैं.

https://www.instagram.com/p/Bo8_vNlnVfk/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1ulxhcakpdc9a

Dabang Sarkar Released Date: खेसारी लाल यादव की फिल्म दबंग सरकार की रिलीज डेट बढ़ी आगे

Nirahua Hindustani 3 Trailer: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ फिल्म हिंदुस्तानी 3 का ट्रेलर ने YouTube पर तोड़े सारे रिकॉर्ड

Tags