Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘फौजी’ से लेकर ‘पठान’ तक, अपने सफ़र को याद कर जज़्बाती हुए किंग खान

‘फौजी’ से लेकर ‘पठान’ तक, अपने सफ़र को याद कर जज़्बाती हुए किंग खान

ShahRukh Khan: हर दिल अज़ीज़ शाहरुख़ खान बहुत बड़ी शख्सियत है. अदाकार शाहरुख़ खान उर्फ़ किंग खान जहाँ भी जाते हैं उनके चाहने वाले उनकी एक झलक के लिए बेक़रार रहते हैं. शाहरुख़ खान के चाहने वालों की तादाद वाकई बहुत ज़्यादा है. सोशल मीडिया की बात करें तो वहाँ पर भी किंग खान क़ाफी […]

‘फौजी’ से लेकर 'पठान' तक, अपने सफ़र को याद कर जज़्बाती हुए किंग खान
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2023 15:30:12 IST

ShahRukh Khan: हर दिल अज़ीज़ शाहरुख़ खान बहुत बड़ी शख्सियत है. अदाकार शाहरुख़ खान उर्फ़ किंग खान जहाँ भी जाते हैं उनके चाहने वाले उनकी एक झलक के लिए बेक़रार रहते हैं. शाहरुख़ खान के चाहने वालों की तादाद वाकई बहुत ज़्यादा है. सोशल मीडिया की बात करें तो वहाँ पर भी किंग खान क़ाफी एक्टिव रहते हैं.

 

• जज़्बाती हुए शाहरुख़ खान

इसी बीच आपको बता दें, किंग खान ने ट्वीट के ज़रिए उन पुराने लम्हों को याद किया है. किंग खान ने फिल्म “फौजी” और “मैं हूं ना” जैसी फिल्मों में अपने किरदार की तस्वीरें शेयर की है. साथ ही किंग खान ने अपनी आने वाली फिल्म पठान का पोस्टर भी शेयर क्या है. शाहरुख़ ने सभी फिल्मों के पोस्टर का एक कोलाज फोटो बनाया है और उसे अपलोड किया है.

 

• चाहने वाले हुए मुरीद

 

शाहरुख़ के इस कदर जज़्बाती होने के बाद लोग उन्हें जमकर प्यार पेश कर रहे हैं. लोगों के कहा कि, “वाकई आज शाहरुख़ एक अदाकार के तौर पर काफी दूर आ गए है. इसी बीच लोग पठान के लिए बेक़रार नज़र आए. लोगों का कहना है कि पठान सुपरहिट साबित होगी। आपको बता दें, किंग खान 4 साल बाद पठान के ज़रिए सिनेमा में वापसी करने वाले हैं.

 

• पठान के रिलीज़ का इंतज़ार

आपको बता दें, शाहरुख खान की नई फिल्म पठान के बारे में पता चलते ही लोगों ने इस पर जमकर हंगामा किया है, अब तक तमाम लोग फिल्म को रिलीज नहीं करने की धमकी दे चुके हैं. इस फिल्म को लेकर काफी हो-हल्ला हो रहा है. इस बीच आपको बता दें, पठान का ट्रेलर 2 दिन पहले यानी कि 10 जनवरी को रिलीज़ किया जा चुका है और अब फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना