Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल की सामने आई शादी की तस्वीरें, वायरल हुआ कपल

किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल की सामने आई शादी की तस्वीरें, वायरल हुआ कपल

किंशुक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी कर ली है और उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कपल की शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई जाने-माने स्टार्स भी शामिल हुए। वहीं किंशुक व्हाइट शेरवानी में आएं नज़र आएं.

Kinshuk Vaidya and Deeksha Nagpal's wedding pictures
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2024 19:53:09 IST

नई दिल्ली: टीवी शो शाका लाका बूम बूम में संजू का रोल निभाने वाले एक्टर किंशुक वैद्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में, किंशुक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी कर ली है और उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दोनों की शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें उनके करीबी दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है.

पूल पार्टी का लिया मज़ा

किंशुक और दीक्षा की शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई जाने-माने स्टार्स भी शामिल हुए। इनमें कृष्ण यानी सुमेध मुद्गलकर, हिमांशु सोनी, हिबा नवाब, शाहीर शेख जैसे नामी हस्तियों का नाम भी शामिल है। सुमेध मुद्गलकर ने इस कपल की वेडिंग फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें दोनों महाराष्ट्रियन लुक में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में एक खास फोटो में किंशुक दूल्हे के अवतार में पूल पार्टी का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Kinshuk Vaidya got married With Diksha

Haldi Ceremony

व्हाइट शेरवानी में आएं नज़र

इसके अलावा, एक और तस्वीर में किंशुक और सुमेध अपने दोस्तों के साथ हल्दी सेरेमनी में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। किंशुक ने अपनी शादी में व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी, जिसे उन्होंने रेड पगड़ी और शॉल के साथ मैच किया था. इससे उनका लुक और खास बन गया. बता दें किंशुक और दीक्षा पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस जोड़े के फैंस और दोस्तों ने उनकी शादी के इस खास पल को लेकर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें: 20 साल से सिंगर नेहा भसीन है इस बीमारी शिकार, कहा-मैं खुद को खोते जा रही हूं।