Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kriti Kulhari Divorce : अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने पति साहिल सहगल से तलाक लेने का किया फैसला, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

Kriti Kulhari Divorce : अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने पति साहिल सहगल से तलाक लेने का किया फैसला, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

Kirti Kulhari Divorce : अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने गुरुवार को घोषणा की कि वह पति साहिल सहगल से अलग हो रही हैं. द गर्ल ऑन द ट्रेन की अभिनेत्री यह घोषणा करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक नोट पोस्ट किया कि यह निर्णय "कागज पर नहीं, बल्कि जीवन में है".

Kirti Kulhari divorce
inkhbar News
  • Last Updated: April 1, 2021 14:02:36 IST

नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी, जिन्हें पिंक, मिशन मंगल और वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, उन्होंने अपने पति साहिल सहगल से अलग होने की घोषणा की. गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी. एक नोट साझा करते हुए कृति ने लिखा कि यह ” मैंने अपने पति साहिल ने अलग होने का फैसला कर लिया है. कागजों में नहीं पूरी जिंदगी के लिए. किसी के साथ होने से ज्यादा मुश्किल फैसला होता है किसी से अलग होना. लेकिन जो है उसको बदला नहीं जा सकता.वो सभी लोग जिन्हें मेरी फिक्र है मैं उन्हें बता दूं मैं ठीक हूं. इसके बाद मैं किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं करूंगी. ”

अभिनेत्री ने 2016 में साहिल के साथ अपनी फिल्म ‘पिंक’ की रिलीज से कुछ समय पहले शादी कर ली थी. हालांकि, दोनों ने  अपनी शादी को  लंबे समय तक लोगों से छुपा कर रखा था. बता दें कि एक अखबार को इंटरव्यू देते हुए 2020 में कीर्ति ने अपनी शादी के बारे में बताया था.

कीर्ति को आखिरी बार द गर्ल ऑन द ट्रेन में सह-अभिनीत परिणीति चोपड़ा और अदिति पंडरी के साथ देखा गया था.

Actress-MP Kirron Kher Cancer: ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं सांसद किरण खेर, भाजपा चंडीगढ़ अध्यक्ष ने किया खुलासा

Film Flight : मोहित चड्डा ने बताया कहां से आया फिल्म ‘फ्लाइट’ का आइडिया

Tags