Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘किसी का भाई किसी की जान’ : रिलीज़ हुआ नए गाने का टीज़र, सलमान खान की आवाज में सुनिए गाना

‘किसी का भाई किसी की जान’ : रिलीज़ हुआ नए गाने का टीज़र, सलमान खान की आवाज में सुनिए गाना

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को अभिनेता की इस फिल्म का लेटेस्ट रोमांटिक सॉन्ग ‘जी रहे थे हम’ का टीज़र रिलीज़ हुआ। इस रोमांटिक सॉन्ग में सलमान […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2023 18:07:20 IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को अभिनेता की इस फिल्म का लेटेस्ट रोमांटिक सॉन्ग ‘जी रहे थे हम’ का टीज़र रिलीज़ हुआ। इस रोमांटिक सॉन्ग में सलमान बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ रोमांस फरमाते हुए नजर आ रही है। इसकी जानकारी सलमान खान ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर दी है।

कैसा है टीज़र

गाने के टीजर में आप देख सकते हैं कि लंबे बालों में सलमान खान का लुक काफी जबरदस्त लग रहा है। जबकि अपनी खूबसूरती और कातिलाना अदाओं से पूजा हेगड़े फैंस का दिल जीतती हुई नजर आ रही वहीं सलमान खान और पूजा हेगड़े के बीच की कैमिस्ट्री गाने में साफी नजर आ रही है। इस गाने की खास बात ये है कि इसे खुद सलमान खान ने गाया है। फैंस टीज़र को बेहद पसंद कर रहे है।

फिल्म का टीज़र

“किसी का भाई किसी की जान” के टीजर में भाईजान यानी सलमान खान दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। टीजर को देखकर लग रहा है कि एक्शन के अलावा सलमान खान रोमांस एंड हॉट सीन्स भी करते नजर आएंगे। पूजा हेगड़े सलमान खान की फिल्म में नजर आएंगी। टीजर ने तमाम फैंस का दिल जीत लिया है और सभी फैन्स इस फिल्म के लिए बेताब हैं.

सलमान खान का वर्कफ्रंट

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अभी ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग ख़त्म कर चुके हैं। वहीं अभिनेता ‘टाइगर-3’ पर भी काम कर रहे हैं। उनके साथ इस फिल्म में कैटरीना कैफ नजर आएंगी। बात करें फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की तो ये मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें सलमान के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। ख़बरों की मानें तो फिल्म की कास्ट में मुख्य रूप से साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों को कास्ट किया गया है।

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार