Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • KKBKKJ BO Collection: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई सलमान की फिल्म, 10वें दिन इतनी की कमाई

KKBKKJ BO Collection: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई सलमान की फिल्म, 10वें दिन इतनी की कमाई

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बड़े परदे पर 21 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने वीकेंड पर ठीक ठाक कलेक्शन भी कर लिया है. हालांकि सलमान खान की पिछली फिल्मों के मुकाबले किसी का भाई किसी की जान की कमाई कम रही है. लेकिन […]

KKBKKJ Box Office Collection Day 10
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2023 11:14:57 IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बड़े परदे पर 21 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने वीकेंड पर ठीक ठाक कलेक्शन भी कर लिया है. हालांकि सलमान खान की पिछली फिल्मों के मुकाबले किसी का भाई किसी की जान की कमाई कम रही है. लेकिन वीकडेज पर भी फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखी गई है. अब इस फिल्म के 10वें दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है.

बॉलीवुड के भाईजान की फिल्म ने पहले वीकेंड पर लगभग 68 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया. आज फिल्म की रिलीज का 11वां दिन हैं. हालांकि 9वें दिन यानी 29 अप्रैल को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है. अब इस फिल्म के 10वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है.

जानिए किस दिन कितना हुआ कलेक्शन

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने ओपनिंग डे लगभग 15.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसी के चलते दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में भारी उछाल दिखा और इसने लगभग 25.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं रविवार (23 अप्रैल) को भी फिल्म ने 26.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन. बता दें चार दिनों में फिल्म ने लगभग 78.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं मंगलवार यानी पांचवें दिन सलमान खान की फिल्म ने तकरीबन 7.50 करोड़ की कमाई की है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को केवल 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं 7वें दिन भी इस फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट जारी थीं और इसने कुल 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं आठवें दिन इस फिल्म ने 2.35 करोड़, नौंवे दिन 3.3 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं अब 10वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें फिल्म ने 4.50 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ ये फिल्म अब 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो चुकी है.

100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान’ को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. हालांकि एक्टर के फैंस फिल्म को काफी एंटरटेनिंग और ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. मेगास्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ आखिरकार घसीटते-घसीटते 10वें दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो ही चुकी हैं. वहीं इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड भी करीब 150 करोड़ से अधिक बिजनेस कर लिया है.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली

PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल