Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • KKBKKJ BO collection: सलमान खान की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन हुआ ये हश्र

KKBKKJ BO collection: सलमान खान की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन हुआ ये हश्र

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बड़े परदे पर 21 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने वीकेंड पर ठीक ठाक कलेक्शन भी कर लिया है. हालांकि सलमान खान की पिछली फिल्मों के मुकाबले किसी का भाई किसी की जान की कमाई कम रही है. बॉलीवुड […]

KKBKKJ BO collection
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2023 12:53:33 IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बड़े परदे पर 21 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने वीकेंड पर ठीक ठाक कलेक्शन भी कर लिया है. हालांकि सलमान खान की पिछली फिल्मों के मुकाबले किसी का भाई किसी की जान की कमाई कम रही है.

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म ने पहले वीकेंड पर लगभग 68 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया. हालांकि अब चौथे दिन यानी कल सोमवार (24 अप्रैल) को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट नजर आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान ने कल सोमवार को लगभग 10.50 करोड़ का बिजनेस किया है. ये फिल्म के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े हैं.

जानिए किस दिन कितना हुआ कलेक्शन

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने ओपनिंग डे लगभग 15.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसी के चलते दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में भारी उछाल दिखा और इसने लगभग 25.75 करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए. फिर रविवार (23 अप्रैल) को भी फिल्म का कलेक्शन 26.61 करोड़ रुपये किया. बता दें कि अब चार दिनों में फिल्म का कलेक्शन लगभग 78.67 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है.

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान’ को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. हालांकि एक्टर के फैंस फिल्म को काफी एंटरटेनिंग और ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अनुमान के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पाई है.

यह भी पढ़े : 

KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल

Raghav-Parineeti: परिणीति संग रिश्ते को लेकर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी!, कहा- आगे और जश्न मनाने के कई मौके मिलेंगे