Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • KKBKKJ: सलमान खान की फिल्म की चल रही दनादन एडवांस बुकिंग, एक सिनेमाघर में शो हाउसफुल

KKBKKJ: सलमान खान की फिल्म की चल रही दनादन एडवांस बुकिंग, एक सिनेमाघर में शो हाउसफुल

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बताई जा रही है. ये जबरदस्त फिल्म इसी महीने ईद के खास मौके पर थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. एक्टर सलमान खान स्टारर फिल्म को लेकर फैंस में जबदस्त क्रेज […]

KKBKKJ Advance Booking
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2023 15:27:32 IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बताई जा रही है. ये जबरदस्त फिल्म इसी महीने ईद के खास मौके पर थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. एक्टर सलमान खान स्टारर फिल्म को लेकर फैंस में जबदस्त क्रेज नजर आ रहा है. इस बात का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की दनादन एडवांस बुकिंग हो रही है. साथ ही कई सिनेमाघरों में तो फिल्म की रिलीज से पहले ही शो हाउसफुल हो चुके हैं.

फिल्म की दनादन हो रही एडवांस बुकिंग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह रिलीज होने से पहले बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग को काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. खास तौर पर मुंबई के गेयटी गैलेक्सी में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की दनादन एडवांस बुकिंग हुई है. मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म के सिंगल स्क्रीन थियेटर में शनिवार और रविवार के शो तेजी से फुल हो रहे हैं. केवल इतना ही नहीं हर दिन 4 में से 3 शो लगभग फुल हो चुके हैं.

21 अप्रैल को रिलीज होगी सलमान की फिल्म

सलमान खान इस फिल्म के जरिए 4 साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं, जिसके कारण उनके फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान अगले शुक्रवार यानी 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है जिसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं।

KKBKKJ Fees: કેમિયો માટે રામચરણે લીધા આટલા કરોડ! પૂજા હેગડેએ વસૂલ કરી મોટી રકમ, શહેનાઝને મળી સૌથી ઓછી રકમ - Kisi ka bhai kisi ki jaan starcast salman khan pooja hegde shehnaaz

फिल्म में नजर आएंगे कई स्टार्स

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल और कई कलाकार खास किरदारों में नजर आएंगे. बता दें यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

 

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव