Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शादी के बाद पहली बार मैगजीन कवर पर नजर आए अथिया शेट्टी और केएल राहुल

शादी के बाद पहली बार मैगजीन कवर पर नजर आए अथिया शेट्टी और केएल राहुल

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इन दिनों कपल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच अथिया शेट्टी ने पति केएल राहुल के साथ लेटेस्ट फोटोशूट की झलक शेयर की है, जिसे देख फैंस कपल की तारीफ़ […]

Newlyweds Athiya Shetty And KL Rahul
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2023 19:17:25 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इन दिनों कपल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच अथिया शेट्टी ने पति केएल राहुल के साथ लेटेस्ट फोटोशूट की झलक शेयर की है, जिसे देख फैंस कपल की तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कपल का फोटोशूट

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने वोग मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया था। ये फोटो शूट कपल ने शादी से पहले करवाया था, जिसकी तस्वीर अब सामने आई है। अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है, जिसमें वह केएल राहुल के साथ दिख रही है। कहा जा रहा है कि दोनों ने ये फोटो शादी से करीब एक महीने पहले करवाया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)

पिछले महीने रचाई शादी

मालूम हो कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल काफी सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों ने अपने रिश्ते को आगे जाने का फैसला लिया और शादी कर ली। केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फॉर्महाउस में शादी की थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। दोनों की शादी काफी प्राइवेट अंदाज में हुई थी।

तीन साल के रिलेशनशिप के बाद की शादी

राहुल और अथिया करीब तीन साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, जिसके बाद अब उन्होंने शादी कर ली है। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ वेकेशन पर जाते रहते थे। काफी समय तक दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में किसी को नहीं बताया था। अथिया अक्सर केएल राहुल के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में शामिल होती है।

अभिनेत्री का करियर

आथिया के करियर की बात करे तो अभिनेत्री ने साल 2015 में सूरज पंचोली की फिल्म ‘हीरो’ से शुरुआत की थी। इसके अलावा अभिनेत्री दो और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जो हैं फिल्म ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर।’इस फिल्म में इनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे।

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार