Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जानें कहां और कब देखें रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’

जानें कहां और कब देखें रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’

जानें कहां और कब देखें रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' Know where and when to watch Rohit Shetty's stunt based reality show 'Khatron Ke Khiladi 14'

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2024 14:14:07 IST

नई दिल्ली: रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. यह रियलिटी शो सबसे लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो में से एक रहा है. शो के हर सीजन में प्रतियोगियों को एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट करने पड़ते है. ‘खतरों के खिलाड़ी’ का सीजन 14 आज यानि 27 जुलाई से शुरू हो रहा है. मेकर्स ने नए सीजन का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

कब से शुरू हो रहा ये शो

इस शो की शूटिंग रोमानिया में की गई है. इस शो का प्रीमियर आज यानी 27 जुलाई को रात 9:30 बजे कलर्स पर ‘लाफ्टर शेफ्स’ की जगह होगा. हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे नए एपिसोड ब्रॉडकास्ट किए जाएंगे. इस सीजन में अभिषेक कुमार, कृष्णा श्रॉफ, असीम रियाज, शिल्पा शिंदे, निमृत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट, सुमोना चक्रवर्ती, नियति फतनानी, करण वीर मेहरा, गशमीर महाजनी, और आशीष मेहरोत्रा ​​खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे.

ऑनलाइन स्ट्रीम होगा

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ को आप टीवी पर कलर्स चैनल पर देखने के अलावा ऑनलाइन भी देख सकते हैं. ये शो जियो सिनेमा प्रीमियम पर ऑनलाइन स्ट्रीम होगा. सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप या टैबलेट या स्मार्ट टीवी पर जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करें. इस बार शो को एक्सेस करने के लिए जियो सिनेमा प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन जरूरी है. ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ देखने के लिए आपको सिर्फ 29 रुपये मासिक शुल्क देना होगा. रिचार्ज करने के बाद अपने होम पेज पर वापस जाएं और सर्च बार में ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ टाइप करें. इसके बाद जब ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ पेज दिखे तो ‘वॉच’ विकल्प पर क्लिक करें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)

Also read…

आज भारत और श्रीलंका के बीच पहला T 20, जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच