Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुहाना की लव-लाइफ को लेकर करण ने पूछे सवाल, गौरी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सुहाना की लव-लाइफ को लेकर करण ने पूछे सवाल, गौरी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

मुंबई: शाहरुख़ खान बॉलीवुड का वो चेहरा है जिनके बिना इंडियन सिनेमा अधूरा है। अब शाहरुख़ खान किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं। दरअसल कॉफी विद करण 7 के अगले एपिसोड में शाहरुख़ खान की वाइफ गौरी खान दिखेंगी। शो में गौरी खान के अलावा भावना पांडे और महीप कपूर […]

koffee with karan
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2022 18:53:27 IST

मुंबई: शाहरुख़ खान बॉलीवुड का वो चेहरा है जिनके बिना इंडियन सिनेमा अधूरा है। अब शाहरुख़ खान किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं। दरअसल कॉफी विद करण 7 के अगले एपिसोड में शाहरुख़ खान की वाइफ गौरी खान दिखेंगी। शो में गौरी खान के अलावा भावना पांडे और महीप कपूर भी नजर आएंगी। अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो करण ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस दौरान तीनों अपनी पर्सनल लाइफ के खुलासा करते नजर आए। इस दौरान करण, गौरी खान से सुहाना की लव लाइफ के बारें में पूछते हैं, क्या जवाब दिया गौरी खान ने जानें इस खबर में।

गौरी खान ने क्या कहा ?

इस शो में करण गौरी खान से पूछते हैं कि आप अपनी बेटी सुहाना को क्या डेटिंग टिप्स देती है। इस पर गौरी खान ने जवाब दिया- ‘कभी भी एक ही समय पर दो लड़कों को डेट न करना। गौरी की ये बात सुनकर करण जोर-जोर से हंसने लगे। फिर करण महीप से पूछते हैं, वह किस एक्टर के साथ अपनी जोड़ी बनाना पसंद करेंगी? इस पर वह जवाब देती हैं, मैं ऋतिक रोशन के साथ अच्छी लग सकती हूँ। जिसके बाद करण उनका मजाक उड़ाते हुए नजर आएंगे। अब फैंस प्रोमो वीडियो देखकर अगले एपिसोड का वेट कर रहे हैं।

दुबई में वेकेशन मना रही है सुहाना

दरअसल इन दिनों सुहाना अपनी माँ गौरी खान और दोस्त शनाया कपूर के साथ दुबई में हैं। वो वहां वेकेशन मना रही हैं। वहां उनकी मुलाकात जिस लड़की से हुई उसे देखकर शाहरुख की बेटी हैरान हो गई। जी हाँ! शक्ल-सूरत और हाव-भाव में ये लड़की बिल्कुल सुहाना जैसी लग रही है। इस लड़की से उनकी मुलाकात दुबई में ही हुई है। आपको बता दें – सुहाना की हमशक्ल पाकिस्तान की रहने वाली है।

वायरल हुई तस्वीर

सोशल मीडिया पर इस वक्त सुहाना और उनकी हमशक्ल की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर हर कोई चौंक गया है। फोटो को सुहाना की हमशक्ल बारीहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस तस्वीर में सुहाना खान अपनी हमशक्ल के साथ खड़ी होकर तस्वीर क्लिक करवाती दिख रही है।

जानकारी के लिए बता दें – सुहाना खान की हमशक्ल का नाम बारीहा है। वह फिलहाल दुबई में रहती हैं। लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि उम्र में सुहाना जीतनी दिखने वाली बारीहा शादीशुदा हैं और वो एक बच्चे की माँ भी है। इसके अलावा बारीहा सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फैशन फोटोज अक्सर चर्चा में रहते हैं।

 

 

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर