Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Koffee with Karan Season 7: करण की ख़त्म हुई कॉफी, आखिरी एपिसोड पड़ा भारी

Koffee with Karan Season 7: करण की ख़त्म हुई कॉफी, आखिरी एपिसोड पड़ा भारी

मुंबई: Koffee with Karan Season 7 : करण जौहर का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ हमेशा की तरह इस बार भी सुर्ख़ियों में रहा। वहीं इस शो के दर्शकों के लिए अब बुरी खबर है। जी हाँ! ये शो अब खत्म होने जा रहा है। इस शो के आखिरी एपिसोड का ट्रेलर भी जारी […]

Koffee With Karan
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2022 18:03:23 IST

मुंबई: Koffee with Karan Season 7 : करण जौहर का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ हमेशा की तरह इस बार भी सुर्ख़ियों में रहा। वहीं इस शो के दर्शकों के लिए अब बुरी खबर है। जी हाँ! ये शो अब खत्म होने जा रहा है। इस शो के आखिरी एपिसोड का ट्रेलर भी जारी हो चुका है, जिसका एक प्रोमो वीडियो करण ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस वीडियो से पता चलता है कि शो के लास्ट एपिसोड को करण होस्ट नहीं करने वाले हैं। ये आखिरी एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है क्योंकि इस फिनाले एपिसोड में करण होस्ट नहीं बल्कि गेस्ट काउच पर बैठे हुए दिखेंगे। इस दौरान उनसे कई मजेदार सवाल भी पूछेंगे। इस वीडियो को देख फैंस बेहद उत्सुक हैं।

करण से पूछे सवाल ?

शो के 13वें एपिसोड में तन्मय भट्ट, कुशा कपिला, निहारिका एनएम और दानिश सैत भी नजर आएंगे। वीडियो में ज्यूरी ग्रुप करण से सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। दानिश, करण की आलिया भट्ट का हर वक्त नाम लेने को लेकर कहते हैं जैसे आलिया ब्रह्मास्त्र फिल्म में जब देखो शिवा, शिवा बोलती दिख रही है। करण भी इस शो पर जब देखो आलिया, आलिया करते नजर आते हैं। इतना ही शो में आए मेहमान करण से उनके रिलेशनशिप स्टेटस पर भी सवाल पूछते हैं।

ये सेलेब्स बने शो का हिस्सा

कॉफी विद करण में इस बार रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर, आमिर खान, अक्षय कुमार, सामंथा रूथ प्रभु, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा, गौरी खान, महीप कपूर, भावना पांडे, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे सेलेब्स नजर आए थे।

 

Raid On PFI: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, PFI देश के दुश्मन और अलकायदा की परछाई है