Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण की कॉफ़ी पर सामंथा का इलज़ाम, बोलीं- फ्लॉप शादियों की वजह…

करण की कॉफ़ी पर सामंथा का इलज़ाम, बोलीं- फ्लॉप शादियों की वजह…

नई दिल्ली, कॉफी विद करण के नेक्स्ट सीज़न की चर्चा इस समय ज़ोरो शोरो से हो रही है. इस बार बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री शो में खूब चमकेगी. इसी बीच कई गेस्ट्स करण और उनकी कॉफी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते भी नज़र आ रहे हैं. जहां अब साउथ की मोस्ट पॉपुलर अभिनेत्री सामंथा […]

karan and samntha
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2022 18:52:21 IST

नई दिल्ली, कॉफी विद करण के नेक्स्ट सीज़न की चर्चा इस समय ज़ोरो शोरो से हो रही है. इस बार बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री शो में खूब चमकेगी. इसी बीच कई गेस्ट्स करण और उनकी कॉफी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते भी नज़र आ रहे हैं. जहां अब साउथ की मोस्ट पॉपुलर अभिनेत्री सामंथा ने करण के शो को लेकर एक इलज़ाम लगाया है.

क्या बोलीं सामंथा?

पिछले 18 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करण का शो अपना स्थान बनाए हुए है. जहां हर साल की तरह इस साल भी लोग और दर्शक इस शो का और उसमें होने वाली गॉसिप का इंतज़ार कर रहे हैं. इसी बीच साउथ की फेमस अभिनेत्री सामंथा ने शो के होस्ट करण जौहर को लेकर बड़ी बात कह दी है. दरअसल करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो के इस सीज़न की झलक पेश की है. जहां इस साल शो में आने वाले मेहमानों को भी देखा जा सकता है और उनके कमेंट्स भी साफ़ सुनाई दे रहे हैं. इसी बीच सामंथा का भी ये कमेंट सामने आता है. वो कहती हैं, ‘दुखी मैर‍िड लाइफ की वजह आप हैं, आपने जिंदगी को कभी खुशी कभी गम (K3G) की तरह पेश किया है, जबक‍ि हकीकत KGF है.’

https://twitter.com/karanjohar/status/1543182901956968449?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1543182901956968449%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Ftelevision%2Fstory%2Fkoffee-with-karan-7-samantha-ruth-prabhu-balmes-karan-for-unhappy-marriage-vijay-devrakonda-anil-kapoor-tmovz-1492100-2022-07-02

करण ने किया फैंस से वादा

करण जोहर फैंस से वादा किया था कि ये सीजन भी पहले से भी ज्यादा बड़ा और अच्छा होगा। वह कहते हैं, कॉफी विद करण सीजन 7 फिर से शुरू होने वाला हैं। इस बार यह और भी बड़ा, बेहतर और खूबसूरत होने वाला हैं। देखते रहिए, कॉफी विद करण सीजन 7 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर । टीजर रिलीज के साथ वो कैप्शन में लिखते हैं ‘अंदाजा लगाइए कौन वापस आ रहा है ? इस बार और ज्यादा हॉट चर्चाओं के साथ। हॉट स्टार स्पेशल्स कॉफी विद करण सीजन 7 केवल डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 7 जुलाई से आपके साथ’

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया