मुंबई: करण जौहर का चर्चित टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रीमियर 7 जुलाई को हो चुका है। अब शो के होस्ट करण जौहर ने शो के तीसरे एपिसोड का प्रोमो साझा किया है। जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और पुष्पा फेमस सामंथा भी नजर आ रही हैं। जहां दोनों करण जौहर के मजेदार सवालों के जवाब दे रहे हैं। वहीं साउथ सुपरस्टार सामंथा ने कई राज खोले हैं। जी हाँ! शो के प्रोमो में सामंथा ने रणवीर सिंह का नाम लिया है। और उन्होंने उन्हें लेकर कुछ ऐसा बोला है जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे।
आप देख सकते हैं कि प्रोमो की शुरुआत में करण जौहर शो में आए अपने गेस्ट का परिचय लोगों से करा रहे हैं। इसके बाद शो में सवाल जवाब का सिलसिला शुरू होता है। इस दौरान करण जौहर सामंथा से पूछते हैं कि, आप अपनी बैचलर पार्टी में वो एक डांस होस्ट करने वाले अभिनेता के तौर पर किसे बुलाना चाहती हैं। इस का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा – रणवीर सिंह, रणवीर सिंह और रणवीर सिंह। इसके बाद करण सामंथा और अक्षय को अलग-अलग स्टाइल में डांस करने के लिए कहते हैं।
इस प्रोमो वीडियो को करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसके साथ ही उन्होंने लिखा है – गोल्डन हार्ट, बेहद सुंदर और बोल्ड मेरे दो नए गेस्ट इस गुरूवार को एक नए एपिसोड से गर्मी लाने वाले हैं। सामंथा और अक्षय कुमार के फैंस दोनों को शो में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें, शो के पहले एपिसोड में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के स्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आए थें। जबकि दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जान्हवी कपूर बतौर गेस्ट के रूप में शो में दिखे थें। जहां दोनों ने अपने कई राज का खुलासा किया था और सारा ने एक साउथ के सपुरस्टार को डेट करने की बात भी कही थी। जिसे लेकर उन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया