Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • आलिया भट्ट और जैकलिन फर्नांडिस के बाद कृति सेनन हुईं टॉपलेस, फोटो में हैट से छुपाती दिखीं अपना शरीर

आलिया भट्ट और जैकलिन फर्नांडिस के बाद कृति सेनन हुईं टॉपलेस, फोटो में हैट से छुपाती दिखीं अपना शरीर

सेल‍िब्रिटी फोटोग्राफर डब्‍बू रतनानी के शूट के ल‍िए कृत‍ि सेनन टॉपलेस हो गई हैं. कृत‍ि ने ये फोटोशूट डब्‍बू रतनानी के 2018 कैलेंडर के ल‍िए कराया है. अपने लुक्स और स्टाइल से कृति इस टॉपलेस फोटो में और भी ज्यादा हॉट और सेक्सी लग रहीं है. इससे पहले डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट के लिए आलिया भट्ट, जैकलीन फर्नाडीज अनुष्का शर्मा, दिशा पटानी और सनी लियोनी भी टॉपलेस फोटोशूट करवा चुकीं है. अपनी हॉट और सेक्सी पोज के साथ हर साल एक्ट्रेसेस सोशल मीडिया में छा जाती है.

डब्बू रतनानी कैलेंडर 2018 के लिए कृति ने कराया टॉपलेस फोटोशूट
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2018 18:54:35 IST

मुंबई. दो दिन पहले लॉन्च हुए बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का कैलेंडर शूट 2018 में बॉलीवुड स्टार्स की एक से बढ़कर एक तस्वीरों से सजा हुआ है. इसी बीच सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोर रही हैं कृति सेनन. सेल‍िब्रिटी फोटोग्राफर डब्‍बू रतनानी के शूट के ल‍िए कृत‍ि सेनन टॉपलेस हो गई हैं. कृत‍ि ने ये फोटोशूट डब्‍बू रतनानी के 2018 कैलेंडर के ल‍िए कराया है. अपने लुक्स और स्टाइल से कृति इस टॉपलेस फोटो में और भी ज्यादा हॉट और सेक्सी लग रहीं है.

ये कहा जा सकता है कि कृति सेनन के अब तक के फोटोशूट्स में से उनका ये सबसे हॉट फोटोशूट्स में से एक है. तभी तो कृति का ये टॉपलेस फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कृति ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘नया साल 2018 की शुरूआत सेक्सी अंदाज मे.बॉलीवुड एक्ट्रेसेज में टॉपलेस होने की होड़ सी लगी हुई है, एक्ट्रेस ईशा गुप्‍ता, जैक्‍लीन फर्नांडीज और आलिया भट्ट के बाद अब कृति सेनन का नाम भी इसमें जुड़ गया हैं.

ये पहला मौका नहीं जब बॉलीवुड की एक्ट्रसेस अपने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए टॉपलेस हुई है, कृति और जैकलीन से पहले श्रद्धा कपूर, दिशा पटानी, सोफी चौधरी और नई नवेली दुल्हन अनुष्का शर्मा भी टॉपलेस फोटोशूट करवा चुकी हैं. हर साल फोटोग्रफर डब्बू रतनानी का कैलेंडर फोटोशूट बॉलीवुड एक्टर्स और उनकी अलग अलग पोज, स्टाइल और खुबसूरती से सजा रहता है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा होती हैं एक्ट्रेसेस के टॉपलेस फोटोशूट्स की. फैंस भी अपनी पंसदीदा एक्ट्रेस के इस अंदाज को देखने के लिए डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट का बेताबी से इंतजार करते है. यहां देखे बी-टाउन की हॉट एक्ट्रेसेस के टॉपलेस फोटोशूट्स-

https://www.instagram.com/p/BeGiQ4Anrk7/?taken-at=1005546389

https://www.instagram.com/p/BYD0YsUHA8j/?taken-by=dabbooratnani

https://www.instagram.com/p/BTrLODyFp8k/?taken-by=dabbooratnani

https://www.instagram.com/p/BPUx869jIA9/?taken-by=dabbooratnani

https://www.instagram.com/p/Bb0y17znguJ/?taken-by=dabbooratnani

https://www.instagram.com/p/BbwJXYzHTIM/?taken-by=dabbooratnani

https://www.instagram.com/p/BPUsPAuDUYl/?taken-by=dabbooratnani

https://www.instagram.com/p/BTjFOfRgVdx/?taken-by=dabbooratnani

https://www.instagram.com/p/BZOUlwWn6Nd/?taken-by=dabbooratnani

https://www.instagram.com/p/BZA-cfXn75I/?taken-by=dabbooratnani

डब्बू रतनानी कैलेंडर लॉन्च पर बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती नजर आईं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर

स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में नहीं होगीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, करण जौहर ने किया Reveal

 

 

Tags