Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bhediya के बाद Adipurush नहीं इन फिल्मों में नज़र आएंगी Kriti Sanon

Bhediya के बाद Adipurush नहीं इन फिल्मों में नज़र आएंगी Kriti Sanon

नई दिल्ली : इन दिनों कृति सेनॉन को उनकी फिल्म भेड़िया में खूब पसंद किया जा रहा है. वरुण धवन स्टारर फिल्म इसी फ्राइडे रिलीज़ हुई है. क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म में कृति का किरदार भी दर्शकों को खूब आकर्षित कर रहा है. अभी […]

Kriti sanon upcoming films after Bhediya
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2022 17:05:09 IST

नई दिल्ली : इन दिनों कृति सेनॉन को उनकी फिल्म भेड़िया में खूब पसंद किया जा रहा है. वरुण धवन स्टारर फिल्म इसी फ्राइडे रिलीज़ हुई है. क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म में कृति का किरदार भी दर्शकों को खूब आकर्षित कर रहा है. अभी से उनके फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट के लिए इंतज़ार कर रहे हैं. बता दें, इस साल कृति की कई बड़ी फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होंगी. आइए जानते हैं कृति सेनॉन की फिल्मों की लिस्ट।

 

द क्रू

बॉलीवुड की बोल्ड लेडीज करीना कपूर खान और तब्बू के साथ कृति जल्द ही फिल्म द क्रू में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म को बालाजी टेलीफिल्मस के बैनर तले बनाया जा रहा है जिसे अजय कृष्णा निर्देशित करेंगे।

आदिपुरुष

आदिपुरुष प्रभास और सैफ अली खान के साथ कृति की अगली फिल्म जिसका पूरा देश बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है. टीज़र रिलीज़ करने के बाद फिल्म को लेकर काफी बवाल हुआ जिससे ये फिल्म अगले साल की और भी मचअवेटेड फिल्म में शामिल हो गई है. बता दें, फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी.

शहजादा

एक बार फिर कृति सेनॉन की जोड़ी फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन के साथ बनने जा रही है. वह जल्द ही फिल्म शहजादा में भी साथ नज़र आएँगे. बीते दिनों ही मेकर्स ने फिल्म का धमाकेदार टीज़र जारी कर दिया है जिसे काफी प्यार भी मिल रहा है.

गणपत

कृति सेनॉन की एक और फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ रिलीज़ होगी. बता दें, दोनों स्टार्स ने एक साथ ही बॉलीवुड डेब्यू किया था जहां दोनों की डेब्यू फिल्म को काफी प्यार मिला था. अब दोनों एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम गणपत है जो एक एक्शन फिल्म होगी. इस फिल्म को इसी साल क्रिसमस पर रिलीज़ करने की प्लानिंग है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव