Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ब्रह्मास्त्र : केआरके ने ट्रेलर पर करण जौहर-अयान मुखर्जी को घेरा, बोले-‘एलियंस…..

ब्रह्मास्त्र : केआरके ने ट्रेलर पर करण जौहर-अयान मुखर्जी को घेरा, बोले-‘एलियंस…..

नई दिल्ली, बॉलीवुड के दीवानों के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है जहां 5 साल से बन रही करण जौहर-अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है. फिल्म को लेकर दर्शक लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे. जिसका ट्रेलर भी इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इसी बीच जहां एक […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2022 17:25:36 IST

नई दिल्ली, बॉलीवुड के दीवानों के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है जहां 5 साल से बन रही करण जौहर-अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है. फिल्म को लेकर दर्शक लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे. जिसका ट्रेलर भी इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इसी बीच जहां एक ओर फिल्म की कास्ट समेत निर्माता प्रशंसा के फूल समेट रहे हैं दूसरी ओर क्रिटिक केआरके उर्फ़ कमाल आर खान ने एक बार फिर अपने तंज का बाण चला दिया है.

एल‍ियंस की फिल्म: Krk

सम्राट पृथ्वीराज के बाद अब केआरके ने ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर के लिए सिलसिलेवार कुछ ट्वीट्स किये हैं. उन्होंने फिल्म के ट्रेलर को वाह‍ियात बताया है. केआरके फिल्म को क्रिटिसाईज़ेड करते हुए डायरेक्टर अयान मुखर्जी और प्रोड्यूसर करण जौहर पर तंज भी कस रहे हैं. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा -‘मैं करण जौहर और अयान मुखर्जी की बात से इत्तेफाक रखता हूं क‍ि #Brahmastra फ‍िल्म पृथ्वी पर रहने वाले इंसानों के लिए नहीं बनी है. ये फिल्म मार्स और जूप‍िटर पर रहने वाले एल‍ियंस के लिए बनी है.’

बता दें, केआरके अब फिल्म के इस ट्रेलर पर कुछ भी बोले, आलिया भट्ट और रणवीर कपूर की इस फिल्म के ट्रेलर को काफी सराहना मिल रही है. जहां कमाल के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें लताड़ भी पड़ रही है.

फिल्म के कैरेक्टर

ब्रह्मास्त्र भी ऐसी ही दुनिया को भारतीय पर्दे पर लाने का महत्वाकांक्षी प्रयास है। इसके लिए अयान मुखर्जी के विजन और साहस की दाद देनी होगी। उन्होंने अपनी सोच को जिस तरह से पर्दे पर उतारा है वो सच में सराहनीय हैं।

ब्रह्मास्त्र ट्रिलॉजी को निर्माता करण जौहर की अपनी शिवा ट्रिलॉजी भी कह सकते हैं, क्योंकि इसके मुख्य किरदार का नाम शिवा है, जो रणबीर कपूर निभा रहे हैं। ब्रह्मास्त्र पार्ट 1- शिवा के ट्रेलर में कहानी का ढांचा और सारे प्रमुख किरदारों से परिचय करवा दिया जाता है।

 

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें