Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • KRK के निशाने पर हमेशा रहते हैं ये सितारें, कई को हुआ है नुकसान

KRK के निशाने पर हमेशा रहते हैं ये सितारें, कई को हुआ है नुकसान

नई दिल्ली : कमाल आर खान उर्फ़ KRK को इंडस्ट्री का सबसे विवादित क्रिटिक कहा जाए तो इसमें कोई दो राय नहीं होगी. अपनी टिप्पणियों को लेकर चर्चा में रहने वाले KRK अक्सर कई बार गालियां भी खाते हैं लेकिन वह अपनी राय देने से पीछे नहीं हटते हैं. कई बार उनके निशाने पर बॉलीवुड […]

KRK target these film stars in industry most
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2022 21:31:59 IST

नई दिल्ली : कमाल आर खान उर्फ़ KRK को इंडस्ट्री का सबसे विवादित क्रिटिक कहा जाए तो इसमें कोई दो राय नहीं होगी. अपनी टिप्पणियों को लेकर चर्चा में रहने वाले KRK अक्सर कई बार गालियां भी खाते हैं लेकिन वह अपनी राय देने से पीछे नहीं हटते हैं. कई बार उनके निशाने पर बॉलीवुड स्टार्स को आकर बड़ा और भारी नुकसान भी झेलना पड़ा है. आइए आपको बताते हैं कि कौन से स्टार्स हमेशा उनके निशाने पर रहते हैं.

 

शाहरुख़ खान

SRK हमेशा ही KRK के निशाने पर रहते हैं. अपनी पिछली कुछ फिल्मों को लेकर शाहरुख़ भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हों लेकिन उनसे उनका किंग खान का टैग कोई नहीं छीन सकता है. लेकिन KRK को अपनी ही दुनिया में मस्त रहकर टिप्पणी करते देखा जा सकता है. उन्होंने कई बार शाहरुख़ को फिल्में ना करने की सलाह दी है. इन फिल्मों में ‘फैन’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और जब ‘हैरी मेट सेजल का नाम शामिल है जो अच्छी साबित भी नहीं हुई थीं. हाल ही में उन्होंने शाहरुख़ को पठान ना करने के लिए भी कहा है अब देखना ये है कि पठान क्या कमाल दिखाती है.

सलमान खान

केआरके और सलमान खान का तो इंडस्ट्री में छत्तीस का आंकड़ा है. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि कोर्ट भी गया था. दरअसल केआरके ने सलमान की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को लेकर निगेटिव रिव्यू दिया था और आज तक भी उन्होंने सलमान की सभी फिल्मों को लेकर नेगेटिव ही रिव्यु दिया है.

आमिर खान

केआरके और आमिर खान के बीच भी कभी बनी नहीं. आमिर की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर कमाल अभी से रिव्यू दे चुके हैं. उनका कहना है कि ये फिल्म फ्लॉप होगी. उनका कहना तो यह भी है कि आमिर को यह फिल्म रिलीज़ ही नहीं करनी चाहिए थी.

कंगना रनौत

वैसे तो कंगना रनौत से हर किसी का छत्तीस का आंकड़ा है लेकिन अभिनेत्री की फिल्म ‘धाकड़’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने की प्रेडिक्शन भी केआरके ने पहले ही कर दी थी. उनका मानना है कि कंगना रनौत इस नतीजे के लिए खुद जिम्मेदार हैं.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन