Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल शर्मा के साथ काम करने को कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक हुए राजी, पर रखी ये शर्त

कपिल शर्मा के साथ काम करने को कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक हुए राजी, पर रखी ये शर्त

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपने शो OMG!Yeh Mera India के चौथे सीजन को फिर से होस्ट करने के लिए तैयार हैं. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कपिल शर्मा के नए शो फ़ैमिली टाइम विद कपिल का हिस्सा बनने की बात कही, अगर कपिल शर्मा उन्हें एक मौका दे तो. कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक की नोकझोक टीवी इंडस्ट्री में काफी पुरानी हैं.

कॉमेडियन कपिल शर्मा और अभिषेक शर्मा
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2018 17:49:36 IST

मुंबई. छोटे पर्दे के दो मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा का नाम अक्सर उनके खट्टे मीठे रिश्तें की वजह से सुर्खियों में बना रहता हैं. कभी तकरार तो कभी एक दूसरे के लिए प्यार दिखाने वाले कॉमेडी स्टार्स कृष्णा और कपिल अपने अपने कॉमेडी अंदाज से फैंस के दिलों में जगह बनाए हुए हैं. कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने नए कॉमेडी शो फैमिली टाइम विद कपिल का ऐलान किया हैं, वहीं कृष्णा अभिषेक भी अपने शो OMG!Yeh Mera India के चौथे सीजन की तैयारी कर रहे हैं.

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक से कपिल शर्मा के टीवी पर वापसी करने पर सवाल किया तो एक्टर का कहना था कि वो उनको टीवी पर फिर से देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. कृष्णा कहते हैं -” मैं कपिल के लिए बेहद खुश हुं और उनके शो का बेसब्री से इंतजार कर रहा हुं. उनकी पिछली फिल्म फिरंगी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन मैं चाहता हूं कि उनका नया शो छोटे पर्दे पर अच्छा कमाल करें. उनके शो के लॉन्च होने के बाद मैं भी अपना शो लेकर आऊंगा.”कृष्णा आगे हंसते हुए कहते हैं- ”इससे लोगों को हम दोनों के बारे में बोलने का मौका मिल जाएगा”.

कपिल के नए शो में जाने पर जब कृष्णा से सवाल किया गया तो उनका जवाब था, ”बिल्कुल. लेकिन सच्चाई ये हैं कि वो कभी मुझे फोन ही नहीं करते. कई लोग मुझसे इस बारे में पूछते हैं लेकिन मेरे पास उनको बताने के लिए कुछ नहीं हैं. अगर कपिल मुझे फोन करते हैं, तो मैं खुशी से उनके नए शो का हिस्सा बनना चाहूंगा”. कॉमेडी शो के अलावा कृष्णा फिल्म ये तेरी भाभी है पगले में  एक्टर रजनीश दुग्गल और संजय दत्त की भतीजी के साथ दिखाई देने वाले हैं. जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट भी आ जाएगी. इसके साथ ही कृष्णा कॉमेडियन सुदेश लाहिड़ी, जॉन अब्राहम और मलाइका अरोड़ा के साथ लाइव शो के लिए अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं. 

‘फैमिली विद कपिल शर्मा’ शो शुरू होने से पहले ही बुरे फंसे कपिल शर्मा, ट्रैफिक रूल तोड़ने को लेकर शिकायत दर्ज

फैमिली विद कपिल शर्मा शो का पोस्टर हुआ रिलीज, एक बार फिर हंसाने के लिए तैयार कॉमेडी किंग कपिल शर्मा

Photo: हार्दिक पांड्या कर रहे हैं कपिल शर्मा की हिरोइन और बिग बॉस की EX कंटेस्टेंट ऐली इवराम को डेट !

https://www.youtube.com/watch?v=_afGcg6EhKs

Tags