Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kuch Kuch Hota Hai: ‘कुछ कुछ होता है’ को 25 वर्ष पूरे, स्क्रीनिंग के दौरान शाहरुख-रानी की केमिस्ट्री देख फिदा हुए फैंस

Kuch Kuch Hota Hai: ‘कुछ कुछ होता है’ को 25 वर्ष पूरे, स्क्रीनिंग के दौरान शाहरुख-रानी की केमिस्ट्री देख फिदा हुए फैंस

नई दिल्लीः फिल्ममेकर करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को 25 साल पूरे हो गए हैं। ‘कुछ कुछ होता है’ की स्क्रीनिंग के दौरान रानी मुखर्जी लाइट कलर की साड़ी में पहुंची, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। वहीं, किंग खान लेदर जैकेट और जींस में नजर आए। […]

kuch kuch hota hai
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2023 13:30:14 IST

नई दिल्लीः फिल्ममेकर करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को 25 साल पूरे हो गए हैं। ‘कुछ कुछ होता है’ की स्क्रीनिंग के दौरान रानी मुखर्जी लाइट कलर की साड़ी में पहुंची, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। वहीं, किंग खान लेदर जैकेट और जींस में नजर आए। यह फिल्म 16 अक्तूबर, 1998 में सिनेमाघरों में देखने को मिली थी।

फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने अपने बहतरीन प्रदर्शन से लोगो के दिलो में जगह बनाई थी। फिल्म में इनके लव ट्रायंगल को दर्शकों ने काफी पसंद करा था। इस फिल्म ने दुनिया को बताया कि प्यार दोस्ती है। फिल्म के गाने और डायलॉग्स आज भी लोगों के दिलों और दिमाग में बसे हैं। फिल्म के 25 वर्ष पूरे होने पर फिल्म को फिर से रिलीज कर फैंस को देखने का मौका मिला है।

रानी मुखर्जी ने करण को कहा धन्यवाद

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और करण जौहर शामिल हुए। इस दौरान रानी मुखर्जी ने करण को धन्यवाद कहते हुए कहा, ‘राहुल को अंजलि के बजाय टीना से प्यार हो गया था। तो, यह केवल करण की वजह से है। तो, इसके लिए धन्यवाद करण आपको । जब मैंने यह फिल्म की थी, तब मैं 17 वर्ष की थी और आज, मेरी बेटी 8 वर्ष की हो गई है, बिल्कुल सना (सईद) की तरह, जो मेरी ऑन-स्क्रीन बेटी थीं।

रानी ने आगे कहा, ‘तो केकेएचएच की वजह से, मैं आज एक स्टार हूं। इतने वर्षों तक हमें प्यार करने के लिए आप सभी का धन्यवाद और कृपया इस प्यार को अगले 25 वर्षों तक जारी रखें।’ बता दें कि इस इवेंट में रानी मुखर्जी लाइट कलर की साड़ी में पहुंची, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, किंग खान लेदर जैकेट और जींस में नजर आए। वहीं करण अपने ब्लैक आउटफिट में दिखे।

शाहरुख-रानी का स्क्रीनिंग वीडियो वायरल

‘कुछ कुछ होता है’ की स्क्रीनिंग के दौरान का रानी और शाहरुख का एक वीडियो खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस को इनका यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान रानी मुखर्जी की साड़ी का पल्लू पकड़े हुए दिख रहे हैं। फैंस को वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री बेहद खूबसूरत लग रही है। इस वीडियो पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।