मुंबई: रणवीर सिंह के बाद अब टीवी ऐक्टर कुणाल वर्मा का न्यूड फोटोशूट चर्चा में हैं। कुणाल ने बिना कपड़ों की तस्वीर शेयर की है जिसमें वह रणवीर वाले पोज में नजर आ रहे हैं। उनके फोटो को कई लोग पसंद कर रहे हैं तो कई उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। रणवीर ने पेपर मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था। उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है। अब कुणाल वर्मा का कहना है कि उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी मेहनत की है तो वो क्यों न दिखाएं। इस बात पर लोग उन्हें रणवीर का कॉपीकैट बोल रहे हैं।
ऐक्ट्रेस पूजा बनर्जी के पति और तुझ संग प्री, एक मुट्ठी आसमां जैसे सीरियल में काम कर चुके ऐक्टर कुणाल वर्मा चर्चा में हैं। उन्होंने रणवीर सिंह जैसा न्यूड फोटोशूट करवाया है। तस्वीर में वह रणवीर सिंह के स्टाइल में बैठे हुए हैं। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरे पास खर्च करने के लिए लिमिटेड पैसा था तो मैंने इसे अपने शरीर पर खर्च किया। उनकी तस्वीर पर कमेंट्स की बरसात हो रही है। एक यूजर ने लिखा है, रणवीर ने लड़के बिगाड़ दिए हैं। एक और ने लिखा है, सस्ता रणवीर। एक फॉलोअर ने लिखा है, क्या दिन आ गए है।
बता दें कि रणवीर सिंह के फोटोशूट के बाद ऐक्टर नकुल मेहता भी उसी पोज में फोटो शेयर की थी। हालांकि उनकी तस्वीर फोटोशॉप्ड थी। लेकिन कुणाल ने ओरिजिनल फोटो शेयर की है। एक इंटरव्यू के दौरान कुणाल ने इस फोटो पर जवाब दिया कि शरीर पर बहुत मेहनत की है तो छिपाना क्या। बॉडी ही दिख रही है और क्या। कुणाल अपनी बॉडी पर काफी मेहनत करते रहते हैं।