Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • लाल सिंह चड्डा: फिल्म के लिए करीना नहीं बल्कि ये अभिनेत्री थी फर्स्ट चॉइस, करण ने पूछा था सवाल

लाल सिंह चड्डा: फिल्म के लिए करीना नहीं बल्कि ये अभिनेत्री थी फर्स्ट चॉइस, करण ने पूछा था सवाल

मुंबई: इन दिनों आमिर खान और करीना कपूर अपनी फिल्म लाल सिंह चड्डा को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान नजर आ रही हैं लेकिन आमिर खान ने कॉफी विद करण के हालिया एपिसोड में फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए पहली पसंद के बारे में […]

laal singh chaddha
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2022 16:17:05 IST

मुंबई: इन दिनों आमिर खान और करीना कपूर अपनी फिल्म लाल सिंह चड्डा को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान नजर आ रही हैं लेकिन आमिर खान ने कॉफी विद करण के हालिया एपिसोड में फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए पहली पसंद के बारे में बात की। दरअसल करण जौहर ने ही आमिर से ये सवाल किया क्या करीना फिल्म की लीड के लिए पहली च्वाइस नहीं थीं? इस सवाल के जवाब में आमिर ने कहा, नहीं, असल में कास्टिंग डायरेक्टर ने हमें एक नई एक्ट्रेस के बारे में जानकारी दी थी। उस न्यूकमर का एक वीडियो भी दिखाया था। और उस वीडियो एड में उनके साथ करीना कपूर भी नजर आई थी।

ये है वो एक्ट्रेस

आमिर खान आगे कहते हैं, मैं और अद्वैत चंदन वो वीडियो किसी और चीज के लिए देख रहे थे। दरअसल, हमें एक ऐसा चेहरा चाहिए था जिसमें 18 साल से लेकर 50 साल तक का लाइफ स्पैन दिखाया जा सके। यानी की वो चेहरा जो यंग और ओल्ड दोनों फेज में फिट हो पाए। और वो एक्ट्रेस अच्छी थीं। लेकिन जैसे ही हमने उस वीडियो में करीना को देखा तो हम बस करीना में ही गुम गए। मैं और अद्वैत एक दूसरे को देखने लगे और बोले, करीना फाइनल। हम दरअसल वो 25 साल की एक्ट्रेस वाले फेर में उलझ गए थे, जोकि वाकई बेवकूफी थी।बल्कि मुझे इस बात की खुशी है कि हमने वो वीडियो देखा और मैं इस रोल के लिए करीना के अलावा किसी के बारे में विचार बना भी नहीं सकता था।‘

फिल्म को लेकर दुखी हैं आमिर

अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी लाल सिंह चड्डा रिलीज से पहले ही विवाद में घिर गई है। सोशल मीडिया पर तो जैसे बॉलीवुड एक्टर्स की फिल्मों को बायकॉट करने का ट्रेंड सा ही शुरू हो गया है। इंटरनेट पर #boycottlaalsinghchaddha ट्रेंड करने लगा है। आमिर खान द्वारा देश से जुडे़ कुछ मुद्दों पर पहले दिए गए बयानों को देश विरोधी बताते हुए ट्रोलर्स उनकी फिल्म को बायकॉट करेन की मांग कर रहे हैं। अब इसे देखकर आमिर काफी दुखी भी हैं। उन्होंने कहा जब वह बायकॉट लाल सिंह चड्ढा, बायकॉट आमिर खान देखते हैं तो उन्हें काफी दुःख पहुंचता है।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण