Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • लाल सिंह चड्डा: आमिर खान ने चिरंजीवी से पूछे सवाल, सलमान खान को लेकर कही बात

लाल सिंह चड्डा: आमिर खान ने चिरंजीवी से पूछे सवाल, सलमान खान को लेकर कही बात

मुंबई: आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से आमिर खान 4 साल के बाद स्क्रीन पर वापसी करेंगे। पैन इंडिया रिलीज होने वाली इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें है। फिल्म में आमिर खान के साथ एक बार फिर करीना कपूर की जोड़ी देखने […]

Aamir Khan and Chiranjeevi
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2022 18:13:37 IST

मुंबई: आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से आमिर खान 4 साल के बाद स्क्रीन पर वापसी करेंगे। पैन इंडिया रिलीज होने वाली इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें है। फिल्म में आमिर खान के साथ एक बार फिर करीना कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी। हाल ही में अभिनेता ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ का तेलुगु ट्रेलर लॉन्च किया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी भी चीफ गेस्ट के तौर पर नजर आए। इस इवेंट में एक्टर ने चिरंजीवी के साथ काम करने की इच्छा जताते हुए उनसे एक सवाल पूछा था। एक्टर ने कहा कि चिरंजीवी ने उनकी जगह सलमान खान को अपनी फिल्म के लिए क्यों अप्रोच किया था।

आमिर ने किया सवाल

आमिर खान इवेंट में आने के लिए चिरंजीवी का धन्यवाद करते हैं। साथ ही वो कहते हैं कि वो इस फेवर को उनकी किसी फिल्म में काम करके रिटर्न करना चाहते हैं। इसके बाद आमिर चिरंजीवी से सवाल पूछते हैं, “आपने गॉडफादर के लिए मेरी जगह सलमान खान को क्यों चुना?

चिरंजीवी हंसते हुए कहते हैं, “इस रोल के लिए किसी फिजिकली फिट इंसान की जरूरत थी, यही कारण था कि हमने सलमान खान को फिल्म में कैमियो रोल के लिए कास्ट करने का निर्णय लिया।”

‘द फॉरेस्ट ग्रंप’ की है रीमेक

सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर को लोगों की काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। आमिर खान और करीना कपूर खान की ये फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉरेस्ट ग्रंप’ का रीमेक है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।

रक्षाबंधन पर होगी रिलीज

लंबे वक्त के बाद आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होगी। आमिर की यह फिल्म रक्षा बंधन के मौके पर यानी 11 अगस्त 2022 को देखने को मिलेगी। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण