Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Laal Singh Chaddha: विवादों के बाद भी “लाल सिंह चड्ढा” ने मचाई धूम, विदेशों में दिखाया कमाल

Laal Singh Chaddha: विवादों के बाद भी “लाल सिंह चड्ढा” ने मचाई धूम, विदेशों में दिखाया कमाल

  मुंबई। आमिर खान की फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” को सिनेमाघरों में रिलीज हुए कई दिन हो चुके है, लेकिन यह फिल्म सिनेमा में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। इस फिल्म में आमिर खान करीना कपूर के साथ लीड रोल में नजर आए हैं। आपको बता दें कि आमिर की यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म […]

Laal Singh Chaddha
inkhbar News
  • Last Updated: August 24, 2022 13:57:48 IST

 

मुंबई। आमिर खान की फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” को सिनेमाघरों में रिलीज हुए कई दिन हो चुके है, लेकिन यह फिल्म सिनेमा में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। इस फिल्म में आमिर खान करीना कपूर के साथ लीड रोल में नजर आए हैं। आपको बता दें कि आमिर की यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) का ऑफिशियल रीमेक है। इस फिल्म को बायकॉट की मांग करने की भी उठी है। लेकिन बायकॉट ट्रेंड की वजह से यह फिल्म फेल हो गई मगर विदेश में आमिर की इस फिल्म को बहुत प्यार मिल रहा है। आमिर ने इस फिल्म से लोगों के दिल में जगा बना ली है।

गंगूबाई काठियावाड़ी को छोड़ा पीछे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट की “गंगूबाई काठियावाड़ी” को इस साल इंटरनेशनल मार्केट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म माना गया था। मगर इस फिल्म को आमिर खान की “लाल सिंह चड्ढा” ने पीछे छोड़ दिया है और इंटरनेशनल मार्केट में इस साल में शानदार कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।

इतनी की कमाई

आलिया भट्ट की फिल्म “गंगूबाई काठियावाड़ी” ने इंटरनेशनल मार्केट में 7.47 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया था वहीं “लाल सिंह चड्ढा” ने 7.5 मिलियन डॉलर का बिजनेस कर आलिया की फिल्म को पछाड़ दिया है।

फिल्म को बायकॉट किया 

बता दें कि आमिर ने सोशल मीडिया पर पहले कुछ वोल दिया था जिसके बाद इस फिल्म को बायकॉट करने के लिए खूब जोर शोर से ट्रेंडिग किया गया था। वहीं, सुपर स्टार आमिर खान ने पर्दे पर चार साल में वापसी की है। ये आमिर ने चार साल बाद कोई फिल्म की है। जिसके लेकर उनके फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित थे।

 

सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न