Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • लाल सिंह चड्डा में नजर आए शाहरुख, फैंस हुए खुश, जमकर की तारीफ

लाल सिंह चड्डा में नजर आए शाहरुख, फैंस हुए खुश, जमकर की तारीफ

मुंबई: आमिर खान और करीना कपूर की लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चार साल बाद पर्दे पर अपने फेवरेट स्टार को देख फैंस काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर फर्स्ट शो देखने वालों ने अपने रिव्यू देने भी शुरू कर दिए हैं। ज्यादातर फैंस को आमिर खान की ये फिल्म पसंद […]

aamir khan and shahrukh khan
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2022 12:13:03 IST

मुंबई: आमिर खान और करीना कपूर की लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चार साल बाद पर्दे पर अपने फेवरेट स्टार को देख फैंस काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर फर्स्ट शो देखने वालों ने अपने रिव्यू देने भी शुरू कर दिए हैं। ज्यादातर फैंस को आमिर खान की ये फिल्म पसंद आई हैं और वो उनकी एक्टिंग की जमकर सरहाना भी कर रहे हैं। इस फिल्म में जो सरप्राइज एलिमेंट है वो हैं शाहरुख खान का कैमियो।

फिल्म में शाहरुख का है अहम रोल

विदेशी मीडिया में लाल सिंह चड्ढा को टॉम हैंक्स अभिनीत फिल्म फॉरेस्ट गंप का ‘बेहतर संस्करण’ बताया गया है। तो वहीं सिनेमाघरों में आमिर खान का अभिनय देख उनकी तारीफ करने वालों की लिस्ट काफी लंबी है ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आमिर खान दर्शकों के दिलों पर एक बार फिर अपना जादू चलाने में सफल रहे हैं। आमिर के साथ-साथ फिल्म में कैमियो करके शाह रुख खान भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

शाहरुख और आमिर हैं अच्छे दोस्त

आमिर ने कहा था, ‘शाहरुख मेरे अच्छे मित्र हैं। जब मैंने उनसे कहा कि मुझे एक ऐसे व्यक्ति की जरुरत है, जो इंडिया में अमेरिका के एल्विस (प्रेस्ली) की तरह हो। भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार हो। यही कारण है कि मैं आपके पास आया हूं। यही बात सुनकर उन्होंने इस फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी।’

फिल्म बनने में लगे थे 14 साल

आमिर खान ने बताया था कि इस फिल्म को बनाने में करीब 14 साल लगे हैं। इस बारे में बात करते हुए वो कहते हैं, ‘हां, इसमें फिल्म को बनने में काफी समय लगा। कुल मिलाकर बात करें तो 14 साल। फिल्म के लिए राइट्स हासिल करने में ही लगभग 8 से 9 साल का समय लग गया। बता दें ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना