Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • लॉरेंस बिश्नोई के भाई का दावा, ‘हमारा खून खौल रहा था…’, मामला शांत करने के लिए सलमान खान ने दिया था ‘ब्लैंक चेक’

लॉरेंस बिश्नोई के भाई का दावा, ‘हमारा खून खौल रहा था…’, मामला शांत करने के लिए सलमान खान ने दिया था ‘ब्लैंक चेक’

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार जान से मारने की धमकी दी है. लॉरेंस बिश्नोई ने 1998 में काले हिरण की हत्या में सलमान खान की कथित इन्वॉल्वमेंट को लेकर अभिनेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बिश्नोई समुदाय में काले हिरण को पवित्र माना जाता है. सलमान […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2024 11:29:26 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार जान से मारने की धमकी दी है. लॉरेंस बिश्नोई ने 1998 में काले हिरण की हत्या में सलमान खान की कथित इन्वॉल्वमेंट को लेकर अभिनेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बिश्नोई समुदाय में काले हिरण को पवित्र माना जाता है. सलमान ने आरोपों से इनकार किया है. अब एक इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस के चचेरे भाई ने दावा किया है कि एक्टर ने सालों पहले एक ‘ब्लैंक चेक’ से मामले को दबाने की कोशिश की थी.

सलमान खान पर लगाए आरोप

जेल में बंद लॉरेंस के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने मीडिया से बात करते हुए सलमान खान के साथ गैंगस्टर के झगड़े के बारे में खुलकर बात की. रमेश ने दावा किया कि जब काले हिरण का मुद्दा उठा और बिश्नोई लोगों ने सलमान की निंदा की, तो अभिनेता ने उन्हें मुआवजे के रूप में पैसे की पेशकश की थी.उन्होंने कहा कि सलमान एक खाली चेकबुक के साथ समुदाय के नेताओं से मिलने आए थे और उनसे मामले को बंद करने के बदले में जो भी राशि चाहिए वह देने को कहा. रमेश ने कहा, “अगर हम पैसे के पीछे होते, तो हम इसे स्वीकार कर लेते.”

“हमारा खून खौल रहा था”

बता दें कि सलमान के पिता सलीम खान ने आरोप लगाया था कि लॉरेंस बिश्नोई पैसों के लिए सलमान को निशाना बना रहे हैं. एक्टर के पिता के इस आरोप पर रमेश बिश्नोई ने कहा कि ये मामला पैसे पर नहीं बल्कि विचारधारा पर आधारित है. रमेश ने कहा, ”उस समय हमारा खून खौल रहा था.” उन्होंने कहा कि लॉरेंस के पास भारत में 110 एकड़ जमीन थी और वह इतना अमीर था कि उसे किसी भी तरह की जबरन वसूली की जरूरत नहीं पड़ी.

क्या है पूरा मामला?

काले हिरण के शिकार की घटना 1998 में जोधपुर में हुई थी। उस दौरान सलमान खान फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ के लिए वहां गए थे। फिल्म में उनके साथ अन्य सितारे सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी भी थे. यह मामला 25 साल से चल रहा है और दोषी ठहराए जाने के बाद सलमान फिलहाल जमानत पर हैं। काले हिरण को पवित्र मानने वाला बिश्नोई समुदाय बार-बार सलमान से अपने कृत्य के लिए माफी मांगने को कह चुका है।

Also read…

लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल, NIA ने 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की