Bollywood: बी-टाउन यानी कि बॉलीवुड में एक्टर और एक्ट्रेसेस अपनी पहचान कायम करने के लिए क्या नहीं करते? अपने शौक को पूरा करने के लिए ये किसी भी हद को पार करने का हौसला रखते है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे अदाकार भी होते हैं जो अपनी जिंदगी के तमाम रिश्तें और सहूलियतों को छोड़ कर अपने करियर को ज्यादा तरजीह देते हैं.
आज हम आपको बॉलीवुड की उन होश-रुबा अदाकाराओं के बारे में बताएंगे जिन्होंने फिल्मों में काम करने की खातिर अपने पति को छोड़ दिया या यूँ कहें कि अपनी शादीशुदा ज़िंदगी ही छोड़ दी. आपको बता दें कि अपनी हॉटनेसस से लेकर हुस्न और अदाओं के मामले में ये 3 हसीनाएं किसी से कम नहीं है. आइये जानते हैं
बी-टाउन में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह का नाम इस लिस्ट में शामिल है.जी हां, ख़बरों की मानें तो, चित्रांगदा सिंह ने अपने बचपन के दोस्त से शादी कर ली थी लेकिन उनके पति उन्हें फिल्मों में काम करने नहीं देना चाहते थे. वो चाहते थे कि उनकी बीवी घर-परिवार के साथ रहे. इसी वजह से दोनों का तलाक़ हो गया और एक्ट्रेस ने सिनेमा का रास्ता चुन लिया।
मल्लिका शेरावत ने बेशक बॉलीवुड में कम फ़िल्में दी हो लेकिन उन्हें किसी कर की वाकफियत की ज़रूरत नहीं है. इमरान हाशमी की फिल्म ‘मर्डर’ में परदे पर बोल्डनेस की अदाओं से सब के होश उड़ाने वाली मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड में आने से पहले ही शादी कर ली थी. मल्लिका के पति करण गिल भी ऐसी सोच रखते थे और चाहते थे कि मल्लिका परदे पर काम न करें। इसी के चलते मल्लिका ने शादी के एक साल अलग होने का फैसला किया और सपनों की नगरी मुंबई आ गई.
इस लिस्ट में एक्ट्रेस माही गिल का नाम भी जुड़ा हुआ है. ख़बरों की मानें तो उन्होंने बॉलीवुड में आने से पहले ही शादी की थी जिसके बाद उनका उनके पति से तलाक हो गया था. फिर इसके बाद ही एक्ट्रेस ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ के साथ बॉलीवुड में काम शुरू किया था.