Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • महान फिल्ममेकर सईद अख़्तर ने भी द कश्मीर फाइल्स को बताया कचरा

महान फिल्ममेकर सईद अख़्तर ने भी द कश्मीर फाइल्स को बताया कचरा

नई दिल्ली। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन मे बनाई गई फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने भले ही छप्पर फाड़ कमाई की हो लेकिन फिल्म फेस्टिवल से लेकर अन्य लोगों के बीच इस फिल्म को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, अतंर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में निंदा झेलने के बाद मशहूर फिल्ममेकर सईद अख्तर मिर्जा ने भी […]

सईद मिर्जा ने कश्मीर फाइल्स को बताया कचरा
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2022 13:20:43 IST

नई दिल्ली। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन मे बनाई गई फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने भले ही छप्पर फाड़ कमाई की हो लेकिन फिल्म फेस्टिवल से लेकर अन्य लोगों के बीच इस फिल्म को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, अतंर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में निंदा झेलने के बाद मशहूर फिल्ममेकर सईद अख्तर मिर्जा ने भी द कश्मीर फाइल्स को कचरा बता दिया है।

क्यो कचरा कहा द कश्मीर फाइल्स को?

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित द कश्मीर फाइल्स को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, भारत के मशहूर फिल्ममेकर सईद अख्तर मिर्जा ने इस फिल्म को कचरा कहते हुए कहा कि, यह फिल्म कचरा है लेकिन कश्मीरी पंडितों का मुद्दा कचरा नहीं है, वह वास्तविकता है, क्या यह सिर्फ कश्मीरी हिंदुओ के बारे मे हैं। नहीं इसमें मुसलमान भी हताहत हुआ है, खुफिया एजेंसियों की साजिशों के अश्लील जाल, सीमा पार से कहर बरपाने वाले लोगों के बीच फंसे मुसलमान तथाकथित राष्ट्रहितों की बात करने वाले देशों के बीच कसमकश का हिस्सा बन प्रताड़ित हो रहे हैं। इंसान बनिए और मामलों को समझने की पूरी कोशिश कीजिए।

कौन हैं फिल्ममेकर सईद अख्तर मिर्जा

भारतीय सिनेमा जगत के मशहूर फिल्ममेकर हैं सईद मिर्जा इन्हे सिनेंमा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। मिर्जा की दिग्गज फिल्मों में नसीम, अल्पर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, सलीम लंगड़े पे मत रो जैसी फिल्मों से ख्याति पाने के अलावा प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक नुक्कड़ भी इन्ही की रचना है।