Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Madhuri Dixit Dance Video: माधुरी दीक्षित ने ये जवानी है दीवानी के घाघरा गाने पर सिखाए डांस स्टेप, वीडियो देख फैन्स हुए खुश

Madhuri Dixit Dance Video: माधुरी दीक्षित ने ये जवानी है दीवानी के घाघरा गाने पर सिखाए डांस स्टेप, वीडियो देख फैन्स हुए खुश

Madhuri Dixit Dance Video: माधुरी दीक्षित नेने भले ही फिलमों से दूर हों लेकिन उनकी चर्चा हमेशा होती है. माधुरी दीक्षित इन दिनों ऑनलाइन डांस स्टेप सिखा रही हैं. डांस सिखाने के उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. माधुरी दीक्षित का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे वह घाघरा गाने पर डांस सिखा रही हैं. वैसे साल 2019 में माधुरी दीक्षित टोटल धमाल और कलंक मूवी में नजर आएंगी.

Madhuri Dixit Dance Video: Film Total Dhamal And Kalank actress Madhuri Dixit Share her dance video on social media
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2018 21:36:05 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म इंड्स्ट्री में धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित नेने भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी उपस्थिति कायम रहती है. सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिविटी की जानकारी देती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाली जाए तो माधुरी इन दिनों ऑनलाइन डांस स्टेप सिखा रही हैं. माधुरी दीक्षित का एक ऐसा ही डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

माधुरी दीक्षित ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह डांस स्टेप सिखाती नजर आ रही हैं, उनके इस डांस वीडियो को अब तक लाखों फैन्स देख चुके हैं. वीडियो में माधुरी साल 2013 में आई फिल्म ये जवानी है दीवानी के घाघरा गाने पर डांस सिखा रही हैं. इस दौरान माधुरी रेड घाघरे में दिख रही हैं. इस गाने पर किस तरह से डांस किया जाए उसका एक-एक स्टेप के बारे में माधुरी ने बताया है. वीडियों में माधुरी दीक्षित को देखकर ऐसा नहीं लगा रहा है कि वह 50 साल की उम्र पार कर चुकी हैं. माधुरी का वीडियो में उसी तरह दिख रही हैं जैसे कभी अपनी फिल्म में दिखाई पड़ती थीं.

https://www.instagram.com/p/BsAbS6AHHkf/

https://www.instagram.com/p/BrUrUeEHscN/

https://www.instagram.com/p/BrSwuwHnxdZ/

https://www.instagram.com/p/BqsdLlvHNns/

https://www.instagram.com/p/Bqm2qX3ntKF/

https://www.instagram.com/p/BqaFPEBnoaL/

https://www.instagram.com/p/BpvpORSH_VT/

वर्क फ्रंट की बात की जाए तो माधुरी दीक्षित साल 2019 में कम से कम दो फिल्मों में दिखाई देंगीं. 22 फरवरी 2019 को रिलीज होने वाली फिल्म टोटल धमाल में माधुरी दीक्षित अभिनेता अनिल कपूर, अजय देवगन, ईशा गुप्ता, रितेश देशमुख और अरशद वारसी के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं. वहीं 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होने वाली फिल्म कलंक में माधुरी दीक्षित अपने अभिनय का जलवा बिखेरते दिखेंगी. कलंक में माधुरी दीक्षित के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन , आदित्य राय कपूर और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं. माधुरी दीक्षित के फिल्मों में वापसी करने के बाद उनके फैन्स काफी खुश है. माधुरी की फिल्मों का फैन्स अभी से इंतजार कर रहे हैं.

Madhuri Dixit Dance On Tamma Tamma Song: माधुरी दीक्षित का तम्मा तम्मा गाने पर जबरदस्त डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Madhuri Dixit Dance Video: ऐसे माधुरी दीक्षित ने सिखाया ओरे पिया सॉन्ग पर डांस, जबरदस्त एक्सप्रेशन और सेक्सी वीडियो ने जीता फैन्स का दिल

Tags