Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Main Atal Hoon: भानुशाली स्टूडियोज की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की रिलीज डेट का हुआ खुलासा

Main Atal Hoon: भानुशाली स्टूडियोज की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की रिलीज डेट का हुआ खुलासा

नई दिल्लीः अपनी कंपनी की पहली बायोपिक ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ से हिंदी सिनेमा में बायोपिक के बाजीगर का खिताब पाने वाले निर्माता विनोद भानुशाली की अगली बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बनी इस फिल्म में राष्ट्रीय […]

Main Atal Hoon: भानुशाली स्टूडियोज की फिल्म ‘मैं अटल हूं' की रिलीज डेट का हुआ खुलासा
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2023 09:56:27 IST

नई दिल्लीः अपनी कंपनी की पहली बायोपिक ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ से हिंदी सिनेमा में बायोपिक के बाजीगर का खिताब पाने वाले निर्माता विनोद भानुशाली की अगली बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बनी इस फिल्म में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता पंकज त्रिपाठी ने भूमिका निभाई है।

‘मैं अटल हूं’ रिलीज डेटMain Atal Hoon will be release on 19 January 2023 starring Pankaj Tripathi produced by Vinod Bhanushali

इस साल के फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कारों की फिल्म कैटेगरी में सबसे ज्यादा पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के निर्माता विनोद भानुशाली ने अटल बिहारी वाजपेयी पर फिल्म बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। फिल्म से पंकज त्रिपाठी की पहली छवि बाहर आने के बाद से ही फिल्म ‘मैं अटल हूं’ खबरों में रही है। इस फिल्म को चर्चित फिल्म निर्देशक रवि जाधव ने निर्देशित किया है और इसे रवि ने ही ऋषि विरमानी के साथ मिलकर लिखा है। यह फिल्म अगले साल 19 जनवरी को देखने को मिलेगी।

फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ ने रविवार की रात हुए ओटीटी फिल्मफेयर अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म (विनोद भानुशाली), सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (अपूर्व सिंह कर्की), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (मनोज बाजपेयी), सर्वश्रेष्ठ कहानी (दीपक किंगरानी) और सर्वश्रेष्ठ संवाद (दीपक किंगरानी) के लिए पुरस्कार की जीत हासिल की। इन पुरस्कारों को जीतने के बाद फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के निर्माता विनोद भानुशाली अब अपनी अगली फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की तैयारियों में लग गए हैं।

साहस और हौसले की बायोपिक

खबरों के अनुसार भानुशाली स्टूडियोज के पास बायोपिक फिल्मों की एक लंबी लिस्ट है जिसमें से शेर सिंह राणा की बायोपिक का कंपनी जानकारी भी दे चुकी है। इसके अलावा कम से कम चार और बायोपिक पर भानुशाली स्टूडियोज की क्रिएटिव टीम काम कर रही है। बायोपिक के बाजीगर कहलाए जाने वाले विनोद भानुशाली की मंशा बड़े परदे पर ऐसी कहानियां कहने की है, जिनके बारे में भारतीय मीडिया में कम ही लिख गया लेकिन जो इंसानी साहस और हौसले की न बदनेवाली कहानियां हैं।

यह भी पढ़ें – http://Delhi: डीटीसी करेगा 41 बस डिपो में प्राइवेट पार्किंग की सुविधा शुरू, टेंडर जारी