Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Malaika Arora Birthday: अर्जुन कपूर मलाइका के लिए हुए रोमांटिक, कहा- तुम बस मेरी रहना….

Malaika Arora Birthday: अर्जुन कपूर मलाइका के लिए हुए रोमांटिक, कहा- तुम बस मेरी रहना….

Malaika Arora Birthday नई दिल्ली : अर्जुन कपूर ने मलाइका के बर्थडे पर एक्ट्रेस संग रोमांटिक फोटो शेयर किया है। फोटो में अर्जुन मलाइका को बेहद प्यार से निहारते हुए दिख रहे हैं। मिरर फोटो में मलाइका खुद को देख रही है और अर्जुन अपनी डार्लिंग मलाइका को प्यार से देख रहे हैं। अर्जुन कपूर […]

Malaika Arora
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2022 18:39:01 IST

Malaika Arora Birthday

नई दिल्ली : अर्जुन कपूर ने मलाइका के बर्थडे पर एक्ट्रेस संग रोमांटिक फोटो शेयर किया है। फोटो में अर्जुन मलाइका को बेहद प्यार से निहारते हुए दिख रहे हैं। मिरर फोटो में मलाइका खुद को देख रही है और अर्जुन अपनी डार्लिंग मलाइका को प्यार से देख रहे हैं।

अर्जुन कपूर ने शेयर किया पोस्ट

बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके जन्मदिन को अर्जुन कपूर ने बहुत ज्यादा ही स्पेशल कर दिया।

अर्जुन कपूर अपनी लेडी लव के जन्मदिन के मौके पर काफी रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक्टर ने अपने प्यार के लिए प्यारा सा पोस्ट भी शेयर किया है।

फैंस की धड़कनें हुई तेज

अर्जुन कपूर ने अपनी लेडी लव मलाइका अरोड़ा के जन्मदिन पर एक्ट्रेस संग रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फोटो में अर्जुन मलाइका को बहुत प्यार से निहारते हुए दिख रहें हैं हैं. मिरर फोटो में एक्ट्रेस खुद को देख रही हैं

और अर्जुन अपनी लेडी लव को प्यार से देख रहे हैं. कपल का ये प्यार और सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को कपल गोल्स देती है. कपल के बॉन्ड ने फैंस की धड़कनों को बहुत तेज कर दिया है.

अर्जुन ने मलाइका का बर्थडे किया स्पेशल

लेकिन एक्टर की तस्वीर से ज्यादा तो मलाइका के लिए उनका प्यार भरा मैसेज रोमांटिक है. एक्टर ने फोटो के कैप्शन में बहुत खूबसूरती से मलाइका के लिए अपने प्यार को इजहार किया है.

अर्जुन ने मलाइका को जन्मदिन विश करते हुए लिखते हैं- ‘द यिन टू माई यांग. हैप्पी बर्थडे बेबी. जो तुम हो वही रहो और बहुत खुश रहो. हमेशा मेरी रहो.

पोस्ट हुआ वायरल

मलाइका के लिए अर्जुन कपूर की रोमांटिक विश अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस कपल की लोविंग केमिस्ट्री को देख कर अपना दिल हार बैठे हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स तक मलाइका को उनके जन्मदिन पर हर कोई विश कर रहा है।

ये दोनों बॉलीवुड के फेमस और मोस्ट रोमांटिक कपल है। कपल ने जब से अपने रिश्ते को ऑफिसियल स्वीकारा है तब से ही दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए दिखाई देते रहते है। यहाँ तक कि वेकेशन्स से लेकर पार्टीज तक दोनों साथ में दिखते है.

India vs Pakistan Playing XI: इन खिलाड़ियों के साथ मेलबर्न में उतरी है भारत और पाकिस्तान की टीम

Amitabh Bachchan Hospitalise: बॅालिवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बाएं पैर की कटी नस, पैर में लगे टांके