Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इन एक्टर्स के साथ काम करने के कारण मल्लिका नहीं थी कॉन्फिडेंट

इन एक्टर्स के साथ काम करने के कारण मल्लिका नहीं थी कॉन्फिडेंट

मुंबई: मल्लिका शेरावत की फिल्म RK/RKay जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज से पहले मल्लिका ने इंडस्ट्री को लेकर कई चौंकाने वाले बयान दिए है। दरअसल एक इंटरव्यू में मल्लिका ने अपनी अपकमिंग फिल्म के अलावा इंडस्ट्री में आए बदलाव और अपनी जर्नी को लेकर बात की। बॉलीवुड में मल्लिका शेरावत फिल्म […]

mallika sherawat
inkhbar News
  • Last Updated: July 14, 2022 16:39:26 IST

मुंबई: मल्लिका शेरावत की फिल्म RK/RKay जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज से पहले मल्लिका ने इंडस्ट्री को लेकर कई चौंकाने वाले बयान दिए है। दरअसल एक इंटरव्यू में मल्लिका ने अपनी अपकमिंग फिल्म के अलावा इंडस्ट्री में आए बदलाव और अपनी जर्नी को लेकर बात की।

बॉलीवुड में मल्लिका शेरावत फिल्म RK/RKay में एक 50वीं दशक की अभिनेत्री का रोल प्ले करेंगी। ये फिल्म रजत कपूर के डायरेक्शन में बनी हैं। इस फिल्म को लेकर मल्लिका बिल्कुल भी कॉन्फिडेंट नहीं थीं।

मल्लिका ने क्या कहा ?

एक इंटरव्यू में मल्लिका कहती हैं, जब मुझे इस फिल्म का ऑफर आया था, तो मैं इस रोल को लेकर बिल्कुल भी कॉन्फिडेंट नहीं थीं। दरअसल फिल्म में जितने भी एक्टर्स हैं, वो सभी लीजेंड कहे जाते है। ऐसे में इतने महान एक्टर्स के बीच काम करना मुझे नर्वस कर रहा था।

मल्लिका का किरदार

अपने किरदार के बारे में मल्लिका ने कहा – मैं इसमें गुलाबो का किरदार अदा कर रही हूं। जो 50वीं दशक की एक्ट्रेस हैं। आगे वो कहती हैं इस रोल के लिए मैंने वहीदा रहमान जी का रेफरेंस लिया है। मैंने उनकी कुछ फिल्में देखीं और उस दशक के फिल्मों के बारे में जानकारी ली, जैसे उनके एक्स्प्रेशन, स्टाइल। फिर मैंने उनके जैसे खुद को उतारने की कोशिश की। मैं डंके की चोट पर कह सकती हूं यह फिल्म आपकी उम्मीदें नहीं तोड़ेगी।

फिल्मों में वापसी को लेकर बोली अभिनेत्री

बता दें, मल्लिका शेरावत अपनी फिल्मों में वापसी पर कहती हैं। मैं लगातार फिल्मों में काम करती आई हूं। मुझे नहीं पता कि लोग मेरे बारे में वापसी क्यों लिख रहे हैं। मैं तो यहीं थीं और काम करती जा रही हूं। उसके बावजूद लोग मेरे बारे में वापसी लिख रहे हैं। जिससे पढ़कर सुनकर में चौंक जाती हूं। अब जिस तरह के प्रोजेक्ट्स ऑफर होंगे, मैं उन्हीं में से तो किसी को चुनूंगी न।

 

पाक के जासूस पत्रकार पर बवाल, हामिद अंसारी ने कहा- मैंने न बुलाया ना ही कभी…