Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सेना की वर्दी पहने जवान ने विद्या बालन को कहे अपशब्द, कहा- बिना पैसे घूर लिए इसमें प्रॉब्लम है?

सेना की वर्दी पहने जवान ने विद्या बालन को कहे अपशब्द, कहा- बिना पैसे घूर लिए इसमें प्रॉब्लम है?

एक इंटरव्यू में विद्या ने कहा था कि जब मैं कॉलेज में थी तब एक जवान वीटी स्टेशन पर खड़ा था, और वो लगातार मेरे ब्रेस्ट को घूर रहा था. इस बयान के बाद एक शख्स जो खुद को आर्मी जवान कहता है, उसने एक आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया.

सेना की वर्दी पहने जवान ने विद्या बालन को कहे अपशब्द
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2017 14:26:51 IST

मुंबई. बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस विद्या बालन का दिया हुआ एक बयान आज कल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल कुछ दिन पहले विद्या बालन ने मीडिया को एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में विद्या ने बताया था कि मुझे एक जवान ने एक टक घूरा और फिर मुझे आंख मारी. इसके बाद विद्या का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वायरल होने के बाद एक भारतीय सेना के एक जवान ने तंज भरे लहजे में एक वीडियो शेयर की. और वीडियो में विद्या बालन के लिए अपशब्द बोलें. वीडियो में जवान ने कविता के जरिए विद्या के द्वारा दिये गए बयान का आपत्तिजनक तरीके से विरोध किया.

बता दें विद्या बालन ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में विद्या ने कहा था कि जब मैं कॉलेज में थी तब एक जवान वीटी स्टेशन पर खड़ा था, और वो लगातार मेरे ब्रेस्ट को घूर रहा था. इस बयान के बाद एक शख्स ने आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को बनाने वाला शख्स खुद को आर्मी का बताता है और खुद को राहुल सांगवान बताता है. इस शख्स ने इस वीडियो को यूथ बीजेपी नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया है. विद्या बालन की टिप्पणी पर शख्स वीडियो में कहता है कि ”पैसे लेकर जिस्म दिखाना उस पर भले शराफत क्या, इक जवान ने फ्री फंड में देख लिया तो आफत क्या”, ‘किसने बोला था बयान तुम ऐसा दो या वैसा दो, खुल कर कहती उस जवान से घूर लिया अब पैसा दो” इस तरह की कई पंक्तियां वीडियो में कहता नजर आ रहा है. गौरतलब है कि इस वीडियो को अभी तक करीब 866 हजार देख चुके हैं. ये वीडियो 9 नवंबर को शेयर की गई थी.

पढ़ें-‘पद्मावती’ का दूसरा गाना ‘एक दिल एक जान’ रिलीज, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर का दिखा शाही रोमांटिक अंदाज

Tags