Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mango Dreams Movie: पंकज त्रिपाठी की इंटरनेशनल फिल्म ‘मैंगो ड्रीम्स, 16 मई को भारत में होगी रिलीज

Mango Dreams Movie: पंकज त्रिपाठी की इंटरनेशनल फिल्म ‘मैंगो ड्रीम्स, 16 मई को भारत में होगी रिलीज

नई दिल्ली: फेमस एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म फिल्म ‘मैंगो ड्रीम्स’ (Mango Dreams Movie) को 16 मई को भारत में रिलीज किया जायेगा. इस फिल्म ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी प्राप्त किया है. फिल्म ‘मैंगो ड्रीम्स’ अमेरिकी निर्देशक जॉन अपचर्च की इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी एक मुस्लिम ऑटो रिक्शा चालक की भूमिका निभाते हैं,जो […]

Mango Dreams Movie: Pankaj Tripathi's international film 'Mango Dreams' will be released in India on May 16.
inkhbar News
  • Last Updated: May 7, 2024 18:35:08 IST

नई दिल्ली: फेमस एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म फिल्म ‘मैंगो ड्रीम्स’ (Mango Dreams Movie) को 16 मई को भारत में रिलीज किया जायेगा. इस फिल्म ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी प्राप्त किया है. फिल्म ‘मैंगो ड्रीम्स’ अमेरिकी निर्देशक जॉन अपचर्च की इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी एक मुस्लिम ऑटो रिक्शा चालक की भूमिका निभाते हैं,जो एक हिंदू डॉक्टर (बजाज) के साथ एक अनोखा रिश्ता बना लेता है . इस फिल्म में दोनो डॉक्टर के बचपन के घर की तलाश में अपनी यात्रा पर निकलते हैं. इस फिल्म में समीर कोचर, रोहिणी हत्तंगडी, एस.एम. जहीर और फराह अहसान भी शामिल हैं.

फिल्म निर्देशक रिलीज को लेकर हैं उत्साहित

अमेरिकी फिल्म निर्देशक एक स्वतंत्र भारतीय मंच पर अपनी इस फिल्म ‘मैंगो ड्रीम्स’ (Mango Dreams Movie) की रिलीज को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने इस फिल्म को लेकर कहा कि, “यह कहानी भारत और पाकिस्तान के जन्म से अलग हुए दो भाइयों के रिश्ते की पड़ताल करती है. हमेशा तनावपूर्ण रहने वाले भारत-पाकिस्तान के संबंध दुनिया के कई हिस्सों में व्याप्त संघर्षों के रूपक के रूप में काम करते हैं. जबकि फिल्म ‘मैंगो ड्रीम्स’ सुलह की एक आशा प्रदान करती है. फिल्म की कहानी सार्वभौमिक है जिसको भारत में सेट किया गया है जबिक मूल कहानी अमेरिका में सेट की गई थी,जबकि इस फिल्म को दुनिया में कहीं भी सेट किया जा सकता है जहां विभाजन मौजूद हैं”.

इस फिल्म में मिला पंकज त्रिपाठी को बेस्ट एक्टर का अवार्ड

फिल्म ‘मैंगो ड्रीम्स’ (Mango Dreams Movie) में पंकज त्रिपाठी के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें 2017 में केपटाउन इंटरनेशनल फिल्म मार्केट एंड फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिलाया. जबकि इस फिल्म को दुनिया भर के कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी पहचान मिली है.

ये भी पढ़ें- Main Atal Hoon: पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में भी दिखाई देगा राम रंग