Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर फिलहाल नहीं करना चाहतीं बॉलीवुड में एंट्री, बताया एक साल का ये है प्लान

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर फिलहाल नहीं करना चाहतीं बॉलीवुड में एंट्री, बताया एक साल का ये है प्लान

भारत की 6ठी मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने कहा कि केवल बाहरी खूबसूरती मायने नहीं रखती बल्कि उस खूबसूरती का अच्छे कार्य में उपयोग मायने रखता है.

miss world manushi chhillar
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2017 17:42:59 IST

मुंबई. हाल ही मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारतीयों का सीना गर्व से ऊंचा करने वाली मानुषी छिल्लर ने मुंबई में एक प्रेस वार्ता के दौ  रान कहा कि फिलहाल बॉलीवुड में आने को लेकर मेरे मन में कोई विचार नहीं है. इसके अलावा मानूषी ने अपने Menstrual Hygiene Project पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि ये प्रोजक्ट शुरू करते वक्त मुझे समझ आया कि लोगों के बीच मासिक धर्म के दौरान साफ सफाई और सेनेटरी नेपकीन को लकर जागरुकता की कमी है. ऐसे में हमें लोगों को इसकी जानकारी देनी होगी.

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं इस प्रोजेक्ट की मदद से लोगों में जागरुकता लाने का काम कर रही हूं. मिस वर्ल्ड रहीं अन्य लड़कियां भी जल्द इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ेंगी. खूबसूरती से जुड़े सवाल पर मानुषी ने कहा कि केवल बाहरी खूबसूरती मायने नहीं रखती बल्कि उस खूबसूरती का अच्छे कार्य में उपयोग मायने रखता है.

बता दें कि बीते 18 नवंबर को भारत को 6ठी बार मिस वर्ल्ड का खिताब जिताने वाली मानुषी हरियाणा की रहने वाली हैं और वे सोनीपत से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं. कविता लिखने और चित्रकारी का शौकीन मानुषी 12वीं कक्षा में ऑल इंडिया सीबीएसई टॉपर रहीं थी. बता दें कि मानुषी नें भारत को साल 2000 के बाद 17 साल बाद ये खिताब जिताया है. इसके साथ ही भारत विश्व में सबसे ज्यादा बार ये खिताब जीतने वाला देश बन गया है. 20 साल की मानुषी छिल्लर जब ये ताज लेकर मुंबई पहुंची तो एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसे में सुरक्षा के सही इंतजाम न होने के कारण मानुषी को काफी परेशानी भी हुई.

मिस वर्ल्ड विजेता मानुषी छिल्लर को लेकर हरियाणा के पूर्व और मौजूदा CM में जुबानी जंग हुई तेज

जब भारत की पहली मिस इंडिया को मोरारजी देसाई ने करवा दिया था गिरफ्तार !

https://www.youtube.com/watch?v=cH5Bq_YYquM&t=333s

 

 

Tags