Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manushi Chhillar Video: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का ये हुनर देख आप भी हो जाएंगे उनके मुरीद

Manushi Chhillar Video: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का ये हुनर देख आप भी हो जाएंगे उनके मुरीद

मानुषी छिल्लर का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मानुषी इस वीडियो में दीपिका पादुकोण की फिल्म रामलीला के गाने ढ़ोल बाजे पर डांस करती नजर आ रही है. दरअसल ये वीडियो मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के इन्ट्रोडक्शन राउड का है जिसमें मानुषी खूबसूरत घाघरा पहने नजर आ रही हैं. मानुषी इस गाने में किसी प्रोफेश्नल डांसर की तरह स्टेज पर परफॉर्म करती दिखाई दे रही हैं.

Miss world Manushi Chhillar Video
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2017 14:42:26 IST

मुंबई: 17 साल बाद भारत के लिए मिस वर्ल्ड का ताज लाने वाली मानुषी छिल्लर ने विश्वफलक पर देश का नाम रोशन किया. जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री से लेकर सभी ने उनकी उनको बधाई दी तो वहीं उनके टाइटल छिल्लर को लेकर कांग्रेस नेता ने शशि थरूर ने मजाक भी उड़ाया जिसका मानुषी ने बेहद शालीनता से जवाब दिया. अब Manushi Chhillar Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मानुषी डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ब्यूटी, ब्रेन के अलावा उन्हें इस कला में भी महारत हासिल है.

मानुषी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मानुषी इस वीडियो में दीपिका पादुकोण की फिल्म रामलीला के गाने ढ़ोल बाजे पर डांस करती नजर आ रही है. दरअसल ये वीडियो मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के इन्ट्रोडक्शन राउड का है जिसमें मानुषी खूबसूरत घाघरा पहने नजर आ रही हैं. मानुषी इस गाने में किसी प्रोफेश्नल डांसर की तरह स्टेज पर परफॉर्म करती दिखाई दे रही हैं. डांस के बाद मानुषी के लिए जमकर तालियां बजाई गईं. 

14 मई 1997 को जन्मीं मानुषी मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली रीता फारिया को अपना आदर्श मानती हैं. मानुषी के पिता मित्रबसु पेशे से साइंटिस्ट हैं जो फिलहाल डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) में काम कर रहे हैं। उनकी मां नीलम दिल्ली के इबहास में डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोकैमिस्ट्री की हेड हैं.

मिस वर्ल्ड बनने के बाद मानुषी छिल्लर ने पहले हिंदी ट्वीट में जो कहा उसे जानकर आपको गर्व होगा

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को लेकर चिल्लर वाले ट्वीट पर शशि थरुर ने जताया खेद

 

 

Tags