Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Masoom Sawaal Controversy: फिल्म पोस्टर विवाद पर निर्माता-निर्देशक के खिलाफ केस

Masoom Sawaal Controversy: फिल्म पोस्टर विवाद पर निर्माता-निर्देशक के खिलाफ केस

नई दिल्ली : फिल्म मासूम सवाल के पोस्टर पर सैनेटरी पैड पर भगवान् श्री कृष्ण की तस्वीर दिखाने को लेकर भड़का विवाद अब आगे बढ़ गया है. फिल्म के पोस्टर विवाद को लेकर निर्माता और निर्देशक के खिलाफ गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाने में FIR दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता ने फिल्मकार पर हिंदुओं की […]

Masoom Sawaal Controversy
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2022 20:17:22 IST

नई दिल्ली : फिल्म मासूम सवाल के पोस्टर पर सैनेटरी पैड पर भगवान् श्री कृष्ण की तस्वीर दिखाने को लेकर भड़का विवाद अब आगे बढ़ गया है. फिल्म के पोस्टर विवाद को लेकर निर्माता और निर्देशक के खिलाफ गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाने में FIR दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता ने फिल्मकार पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.

हिंदुओं की धार्मिक भावना भड़काने का आरोप

मामले में शिकायत करने वाले हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित राठौर का कहना है कि फिल्मकार ने ऐसा जानबूझकर किया. फिल्म के पोस्टर में सैनेटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर लगाकर फिल्म के निर्माता और निर्देशक हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने की मंशा रखते थे. बता दें, फिल्म सिनेमा घरों में 5 अगस्त को रिलीज़ हो चुकी है. जहां फिल्म के एक पोस्टर को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया था. फिल्म के निर्देशक संतोष उपाध्याय और निर्माण नक्षत्र 27 मीडिया के निदेशक पर केस दर्ज हुआ है.

 

क्या है विवाद?

फिल्म के पोस्टर को लेकर इस समय कई लोग आपत्ति जता रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस पोस्टर के रिलीज़ होते ही बवाल शुरू हो गया. फिल्म के डायरेक्टर और अभिनेत्री ने इसे लेकर अपना जवाब भी दिया है और बताया है कि उनका इरादा किसी की भी भावनाओं को आहत करने का नहीं था. फिल्म में वकील का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री एक्ट्रेस एकावली खन्ना ने इन आरोपों पर बात की है. वह कहती हैं, ‘पहली बात तो ये है कि, मुझे इस विवाद को लेकर कोई जानकारी नहीं है. लेकिन अगर ऐसा कुछ हो रहा है तो मैं ये कहना चाहती हूं कि मेकर्स का किसी की भावनाएं आहत करने का कोई इरादा नहीं रहा होगा। फिल्म का मकसद केवल समाज की दकियानूसी सोच को तोड़ना है और आज की पीढ़ी में अंधविश्वास को हटाना है.’

माहवारी पर आधारित है फिल्म

फिल्म के डायरेक्टर संतोष उपाध्याय ने भी इस विवाद पर अपना बयान दिया है. वह कहते हैं, ‘कई बार चीजों को देखने का हमारा रवैया गलत होता है, इसी के कारण गलतफहमी पैदा होती है.’फिल्म के बारे में बात करते हुए वह कहते हैं कि पूरी फिल्म महिलाओं की माहवारी पर आधारित है इसलिए इसमें सैनेटरी पैड दिखाना जरूरी है.’ फिल्म में आपको एकावली खन्ना के अलावा नितांशी गोयल, शिशिर शर्मा, मधु सचदेव, रोहित तिवारी, वृंदा त्रिवेदी, रामजी बाली, शशि वर्मा देखने को मिलने वाले हैं. फिल्म 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.