Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • द कपिल शर्मा शो में पहुंचे स्टेन, कॉमेडियन को भी अपने रैप सॉन्ग में नचवा दिया

द कपिल शर्मा शो में पहुंचे स्टेन, कॉमेडियन को भी अपने रैप सॉन्ग में नचवा दिया

मुंबई: बिग बॉस-16 के विनर और रैपर एमसी स्टेन इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं। अपनी शानदार जीत के बाद से स्टेन लगातार स्पॉट किए जा रहे है। अब रैपर को कपिल शर्मा शो में देखा गया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो कपिल शर्मा ने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2023 22:58:48 IST

मुंबई: बिग बॉस-16 के विनर और रैपर एमसी स्टेन इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं। अपनी शानदार जीत के बाद से स्टेन लगातार स्पॉट किए जा रहे है। अब रैपर को कपिल शर्मा शो में देखा गया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। इस एपिसोड में एमसी स्टेन कपिल शर्मा के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे है।

कपिल ने किया डांस

कपिल शर्मा के वीडियो में स्टेन रैप सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे है, फैंस स्टेन के इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे है। साथ ही स्टेन के सॉन्ग पर कपिल शर्मा थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोगों के चेहरे में ख़ुशी साफ झलक रही थी। कपिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- क्या बोलती जनता? अलग ही वाइब है या नहीं? लव यू भाई। इस दौरान स्टेन ऑल रेड लुक में नजर आए। साथ ही कपिल भी फंकी लुक में दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद फैंस पूरे एपिसोड को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।

मिले लाखों व्यूज

एमसी स्टैन शो जीतने के बाद करीबन 10 मिनट के लिए इंस्टा लाइव आए थे. इस दौरान एमसी स्टैन ने अपने नए गाने को हल्का सा गुनगुनाया और इंस्टा लाइव में देखते ही देखते इतने सारे फैंस और सेलेब्स जुड़ गए कि एक बार फिर से एमसी स्टैन ने नया रिकॉर्ड बनाया है.

स्टेन की प्रेम कहानी

स्टेन और बूबा की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। उन्होंने अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा के सामने बिग बॉस हाउस में बताया था कि, बूबा से मिलने के बाद उन्होंने अपनी पहली गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था। स्टेन ने कहा था, ‘मैं पहले एक लड़की को डेट कर रहा था, वो मुझे बहुत पसंद भी करती थी, लेकिन मेरी साइड से उतना कुछ नहीं था। जब मैं बूबा से मिला, तो मैंने अपनी पहली गर्लफ्रेंड से सारी चीजें क्लियर कीं और ब्रेकअप कर लिया।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार