Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Republic Day 2018: परेड देखने पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, कहा- जवानों की कदमताल देख भर आई आंखें

Republic Day 2018: परेड देखने पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, कहा- जवानों की कदमताल देख भर आई आंखें

मेगास्टार अमिताभ बच्चन दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को मौजूद रहे. अमिताभ दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड देखते हुए भावुक हो गए. अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया है. अपनी दिल्ली को यादों को याद करते हुए बिग बी ने लिखा, 'गणतंत्र दिवस की परेड देख रहा हूं. आर्मी को मार्च पास्ट करते देखकर आंखों से आंसू निकल आए.. दिल्ली की यादें ताजा हो गईं .जय हिंद!!

दिल्ली परेड में आर्मी को मार्च पास्ट करते देख बिग बी की आंखों से निकल आए आंसू.
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2018 14:43:01 IST

नई दिल्ली. आज पूरे देश में 69वें गणतंत्र दिवस का जश्म मनाया जा रहा है. भले ही राजपथ पर होने वाली परेड अब खत्म हो गई हो लेकिन अभी भी परेड देखकर आए दर्शक सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा कर रहें है. उन्हीं में से एक है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन. जी हां, आज बिग बी भी दिल्ली की ऐतिहासिक परेड को देखने खुद इसमें शामिल थे. यह बात शायद ही वहां मौजूद लाखों दर्शकों को ना पता चली हो लेकिन अपने बीच अमिताभ बच्चन को पा कर उनपर परेड के साथ बॉलीवुड का तड़का भी लग गया.

बिग बी ने खुद इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी. अमिताभ का यह मैसेज काफी इमोशनल भरा है. गणतंत्र दिवस परेड देखते हुए वह भावुक हो गए. अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर फैंस को रिपब्ल‍िक डे की बधाई देते हुए लिखा, ‘दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड देख रहा हूं. गर्व का पल… आर्मी को मार्च पास्ट करते देखकर आंखों से आंसू निकल आते हैं… दिल्ली की यादें ताजा हो गईं जब हम यह परेड देखने आते थे.जय हिंद!!

बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने भी अपने फैंस को आज 26 जनवरी रिपब्लिक डे की बधाईयां दी है. अनुपम खेर ने भी एक वीडियो के जरिए अपने चाहने वालों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है. पद्मावत रिलीज के एक दिन बाद अलाउद्दीन खिलजी यानी एक्टर रणवीर सिंह ने भी ट्विटर पर हाथों में तिंरगा थामें चेहरे पर मुस्कान लिए देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. टाइगर सलमान खान ने भी अपनी एक फिल्म जय हो के जरिए सभी फैंस को रिपब्लिक डे पर बधाईयां दी हैं.

Photos: राजपथ पर इन खूबसूरत झांकियों ने 69वें गणतंत्र दिवस पर बांधा समां, खूबसूरती देख सराबोर हुए दर्शक

ऐश्वर्या राय और श्वेता नंदा के झगड़े से परेशान होकर अभिषेक बच्चन यहां मनाएंगे अपना बर्थडे !

Tags