Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mental Hai Kya Movie Motion Poster: राजकुमार राव – कंगना रनौत की फिल्म मेंटल है क्या का सस्पेंस से भरपूर मोशन पोस्टर रिलीज, देखें वीडियो

Mental Hai Kya Movie Motion Poster: राजकुमार राव – कंगना रनौत की फिल्म मेंटल है क्या का सस्पेंस से भरपूर मोशन पोस्टर रिलीज, देखें वीडियो

Mental Hai Kya Movie Motion Poster: राजकुमार राव और कंगना रनौत की फिल्म 'मेंटल है क्या' का नया मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है. फिल्म मेंटल है क्य़ा का मोशन पोस्टर सस्पेंस से भरपूर है, जिसमें राजकुमार राव और कंगना दोनों ही अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं.

Rajkummar rao Kangana Ranaut Starrer movie Mental Hai Kya new Movie Motion Poster released
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2019 10:56:13 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और कंगना रनौत की फिल्म मेंटल है क्या जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस बीच फिल्म मेंटल है क्या का नया मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है. फिल्म मेंटल है क्या के नए टीजर पोस्टर में राजकुमार राव और कंगना रनौत का नया अवतार देखने को मिल रहा है. राजकुमार राव और कंगना रनौत की फिल्म मेंटल है क्या अगले महीनें 26 जुलाई 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.

दरअसल, दरअसल, कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले ही फिल्म ‘मेंटल है क्या’ का नया मोशन पोस्टर शेयर किया है. वहीं राजकुमार राव ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म के इस मोशन पोस्टर को शेयर किया है. मेंटल है क्या के मोशन पोस्टर की बात करें तो इसमें राजकुमार राव ब्लू कोट पेंट पहने और मुंह में सिगरेट लगाए टशन मारके हुए दिख रहे हैं. वहीं कंगना रनौत ब्लू ड्रेस और शॉर्ट हेयर में नजर ग्लैमर लग रही हैं. कुर्सी पर बैठीं कंगना के आगे एक टेबल रखा हुआ नजर आ रहा है, जिस पर वो हाथ टिताए बैठीं हैं. 

https://www.instagram.com/p/By1rxRYFR33/

कंगना हाथ में एक छड़ के जरिए मछली थामें दिख रही हैं, जिसमें से आग निकलता हुआ नजर आ रहा है. दोनों के बैकग्राउंट में एक जला हुआ घर नजर आ रहा है, जिसमें आग लगता हुआ दिख रहा है. फिल्म के इस मोशन पोस्टर के साथ एक्टर मे मेंटल है क्या के ट्रेलर रिलीज का अल्टीमेट भी दिया है. फिल्म है क्या के इस मोशन पोस्टर के अंत में लिखा है मेंटल है क्या Trailer Release Soon …..

Rajkummar Rao Jahnvi Kapoor Movie RoohiAfza: राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा की हॉरर कॉमेडी फिल्म रुहीअफजा की शूटिंग

Bollywood Box Office Big Movie Clashes 2020 Celendar: सलमान खान  अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण  अजय देवगन, कंगना रनौत – वरुण धवन समेत इन बड़े स्टार्स की फिल्मों में 2020 में बॉक्स ऑफिस पर होगा महामुकाबला

https://youtu.be/3g40wrM9brQ

Tags