Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • गरीबों का मसीहा… ये एक्टर सिर्फ पांच हजार लेकर मुबंई आया था, आज करोड़ का मालिक

गरीबों का मसीहा… ये एक्टर सिर्फ पांच हजार लेकर मुबंई आया था, आज करोड़ का मालिक

Sonu Sood Birthday: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कल अपना 51 वां जन्मदिन मनायेंगे. सोनू सूद के पास कोई गॉडफादर नहीं था . उन्होंने अपने दम और मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. बहुत कम लोग को यह बात पता होगा कि एक्टर ने मुंबई में जब कदम रखा था तो उनके जेब […]

sonu nigam
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2024 14:43:57 IST

Sonu Sood Birthday: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कल अपना 51 वां जन्मदिन मनायेंगे. सोनू सूद के पास कोई गॉडफादर नहीं था . उन्होंने अपने दम और मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. बहुत कम लोग को यह बात पता होगा कि एक्टर ने मुंबई में जब कदम रखा था तो उनके जेब में सिर्फ पांच हजार रुपए थे. लेकिन आज सोनू सूद के पास मायानगरी में आलीशान घर, कई लग्जरी गाड़ियों है.वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.

सोनू सूद का नेटवर्थ

सोनू सूद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत 2002 में फिल्म शहीद-ए-आजम से किया था .इस फिल्म के बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने अभी तक के करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया. सोनू सूद ने सिर्फ हिंदी के साथ कई साउथ फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. सोनू सूद की नेटवर्थ की बात करें तो सोनू सूद आज करीब 135 से 140 करोड़ रुपए उनकी नेटवर्थ है. एक्टर फिल्मों के अलावा कई ऐड और रियलिटी शो से भी तगड़ी कमाई करते है. सोनू सूद का मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित लोखंडवाला इलाके में आलीशान घर है. इसके अलावा एक्टर के पास कई लग्जरी गाड़ीयां है उनके पास पोर्श पैनामेरा और मर्सडीज बेंज एमएल-क्लास जैसे कारें है. बात करें सोनू सूद की फीस की तो एक्टर एक फिल्म के लिए करीब 2-3 करोड़ रुपए चार्ज करतें है. काम की बात करें तो सोनू सूद बहुत जल्द फिल्म ‘फतेह’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज नजर आने वाली है.

ये भी पढ़े : कौन बनेगा करोड़पति के लिए अमिताभ कितना चार्ज करते हैं,जानें उनकी फीस