Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Social Media on SAJID KHAN Sexual Allegation #Metoo: साजिद खान पर लगे यौन शोषण के गंभीर आरोप, ट्विटर पर लोगों ने जमकर लगाई लताड़

Social Media on SAJID KHAN Sexual Allegation #Metoo: साजिद खान पर लगे यौन शोषण के गंभीर आरोप, ट्विटर पर लोगों ने जमकर लगाई लताड़

बॉलीवुड न‍िर्देशक साजिद खान पर उनकी अस‍िस्‍टेंट डायरेक्‍ट रह चुकीं सलोनी द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के बाद ट्विटर पर लोग उन्हें बुरी तरह तलाड़ लगा रहे हैं. जानिए किसने क्या कहा?

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 12, 2018 02:31:56 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड न‍िर्देशक साजिद खान की अस‍िस्‍टेंट डायरेक्‍टर रह चुकीं सलोनी चोपड़ा ने साजिद पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाए हैं. सलोनी का आरोप है कि साल 2011 में जब साजिद खान उनका इंटरव्‍यू ले रहे थे तो उन्‍होंने सेक्‍स पर कई सवाल पूछे जिनसे वह काफी असहज थीं, हालांकि वह चुप रहीं और उन्‍हें ये जॉब मिल गई. यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि साजिन उनसे बिकनी के फोटो मांगता था और कई बार प्राइवेट पार्ट छूने को कहता था. सलोनी के अलावा साजिद पर एक्ट्रेस रेकल व्हाइट और पत्रकार करिश्मा ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

साजिद पर एक साथ तीन एक्ट्रेस द्वारा बेहद ही गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद मामला पूरे देश में फैल गया है. सोशल मीडिया पर लोग साजिद खान को जमकर लताड़ लगा रहे हैं. यही नहीं लोग साजिद को काफी भला बुरा भी बोल रहे हैं. साजिद पर आरोप लगने के बाद उनका नाम ट्विटर के टॉप ट्रेंड में आ गया. लोग तरह-तरह से अपनी भड़ास निकालने लगे.

इसके अलावा यौन शोषण के खिलाफ बोलने पर लोग सलोनी और अन्य तीनों महिलाओं की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यहां जानिए साजिद पर लगे आरोपों के बाद कैसा रहा ट्विटर रिएक्शन-

Inkhabar

 

https://twitter.com/whitespeaking/status/1050405307887828992

बिग बॉस 12: सलमान खान से पहले शाहरुख खान को मिला था बिग बॉस होस्ट करने का ऑफर

पाकिस्तान सिंध प्रांत असेंबली चुनाव रिजल्ट LIVE: सिंध में बिलावल भुट्टो की PPP 74 सीटों पर आगे, PTI 16 सीटों पर आगे

https://www.youtube.com/watch?v=LAvNLrBTCXo

Tags