नई दिल्ली: मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मैट्रिक्स फाइट नाइट (एमएफएन) ने 16वें संस्करण के साथ धमाकेदार वापसी की घोषणा की है। 28 फरवरी को दिल्ली के सिरी फोर्ट स्टेडियम में आयोजित होने वाला यह इवेंट देश और विदेश के बेहतरीन फाइटर्स को एक मंच पर लाने की पूरी तैयारी कर चुका है, जिसका आज JioHotstar लाइव नजारा भी देखने को मिलेगा।
इसी बीच टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ और उनकी मां आयशा श्रॉफ ने एमएफएन 16 की घोषणा करते हुए कार्यक्रम में मुकाबला लड़ने वाले खिलाडियों का हौसला बढ़ाया है. बता दें इस आयोजन में भारतीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी और उभरते फाइटर्स दिखाई देंगे,जिसके बाद MMA फैंस इस मुकाबले को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है.
View this post on Instagram
एमएफएन की सफलता में टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। इनके प्रयासों से स्थापित MMA मैट्रिक्स ट्रेनिंग सुविधा ने देश के कई उभरते एथलीटों को विश्व स्तरीय कोचिंग प्रदान की है। 2019 में एमएफएन के शुभारंभ के बाद मुंबई, हैदराबाद, नई दिल्ली और दुबई जैसे शहरों में सफल आयोजन से इस प्रमोशन ने अपने कदम मजबूती से बढ़ाए हैं।
कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि एमएफएन 16 में उभरते सितारे और अनुभवी फाइटर्स के बीच होने वाले मुकाबले, सभी फाइटर्स के लेवल को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। इसी के साथ आयशा श्रॉफ ने भी जोशीले अंदाज में कहा, “हर वर्ष युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या इस इवेंट को और भी एक्साइटिंग बना देती है।”
इस कार्यक्रम में दो प्रारूपों पर मुकाबले होंगे एमएफएन दावेदार, एक तीन दिवसीय टूर्नामेंट और अंतरराष्ट्रीय फाइट नाइट, जहां वैश्विक स्तर के फाइटर्स भिड़ेंगे। लाइव प्रसारण के साथ, यह इवेंट देशभर के MMA फैंस को बिना रुके देखने को मिलेगा। वहीं इसमें दिगंबर सिंह रावत, नीरज पंघाल, जैकी गहलोत समेत कई नामी फाइटर्स भी हिस्सा लेंगे, जिससे मुकाबलों की दमदार होने की उम्मीद है। बता दें ये मुकाबला आज शाम 6 बजे से JioHotstar पर शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: Crazxy Movie Review: सोहम शाह की दमदार एक्टिंग ने फिर जीता दर्शकों लोगों का दिल, क्या बॉक्स पर दिखेगा कमाल?