Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पंचायत सीरीज के गाने पर माइकल जैक्सन के डांस ने लोगों का जीता दिल, वायरल हुआ वीडियो

पंचायत सीरीज के गाने पर माइकल जैक्सन के डांस ने लोगों का जीता दिल, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली: सबसे मशहूर वेब सीरीज में से एक पंचायत सीरीज भी शमिल है। पंचायत सीरीज ने अपने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खूब आकर्षित किया है। इसके अलावा आप सभी माइकल जैक्शन के बारे में तो जानते होंगे। माइकल जैक्शनस का नाम दुनिया के सबसे बेस्ट पॉप सिंगर्स में आता है। उन्हें ‘किंग ऑफ […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2024 08:58:13 IST

नई दिल्ली: सबसे मशहूर वेब सीरीज में से एक पंचायत सीरीज भी शमिल है। पंचायत सीरीज ने अपने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खूब आकर्षित किया है। इसके अलावा आप सभी माइकल जैक्शन के बारे में तो जानते होंगे। माइकल जैक्शनस का नाम दुनिया के सबसे बेस्ट पॉप सिंगर्स में आता है। उन्हें ‘किंग ऑफ पॉप’ भी कहा जाता है। हाल फिलहाल पंचायत सीरीज का सीजन 3 रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही इस सीरीज के चर्चे चारों तरफ होने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक सीरीज का एक गाना इन दिनों काफी चर्चा में आया हुआ है क्योंकि उस गाने पर माइकल जैक्सन के डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

ऐसे बनाया गया है वीडियो

जानकारी के मुताबिक पंचायत सीरीज का गाना ‘हिंद के सितारा’ इन दिनों काफी चर्चा में आया हुआ है। सीरीज के गाने पर माइकल जैक्सन के डांस का वीडियो बनाया गया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं इस सीरीज के ‘हिंद के सितारा’ गाने के रिलीज होते ही लोग इसके दीवाने हो गए हैं। लोगों ने इस गाने पर तरह तरह के वीडियो भी बनाए हैं। जिसमे से एक है ये माइकल जैक्सन के डांस का वीडियो। दरअसल इस वीडियो को एक फैन ने बनाया है।

चर्चा में है ये गाना

पंचायत सीरीज के साथ साथ उसके गाने ने भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। लोगों को ये गाना काफी पसंद भी आ रहा है। जानकारी के अनुसार पंचायत सीरीज के ‘हिंद के सितारा’ गाने को मशहूर सिंगर-एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने गाया है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे माइकल जैक्सन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कारण से इस गाने के साथ साथ माइकल जैक्सन के डांस का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

लोगों ने क्या कहा

सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं उनमें से एक है ये पंचायत सीरीज के गाने पर माइकल जैक्सन के डांस का वीडियो। इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने इस पर कमेंट कर के अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करना शुरू कर दिया। लोगों ने वीडियो पर कमेंट करके कहा कि माइकलवा कैसे नाच रहा है, देख रहे हो विनोद। वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि गर्दा उड़ा दिए भईया जी। आपको बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यानी इंस्टाग्राम पर sachin_shirsat_editz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके अलावा वीडियो पर कैप्शन में लिखा गया है की अगर माइकल जैक्सन यूपी से होता तो आज नजारा कुछ और ही होता। इस वायरल वीडियो को 8 मिलियन यानी 80 लाख से भी अधिक बार लोगों ने देखा है और इसके अलावा साढ़े 5 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।

Also Read…

बैलों के खौफ से ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए लोग, वीडियो देख कर नहीं रोक पाएंगे हंसी