Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mili : बर्फ में जमी जाह्नवी कपूर, ट्रेलर देख रूह तक कांप जाएगी

Mili : बर्फ में जमी जाह्नवी कपूर, ट्रेलर देख रूह तक कांप जाएगी

मुंबई: Mili Trailer Out: जाह्नवी कपूर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। अब जाह्नवी की फिल्म मिली का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जैसे ही इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था, ये चर्चा में आ गई थी। इस पोस्टर से ही लोग जाह्नवी कपूर की तारीफ करने लग गए थे। अब इस […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2022 16:32:34 IST

मुंबई: Mili Trailer Out: जाह्नवी कपूर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। अब जाह्नवी की फिल्म मिली का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जैसे ही इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था, ये चर्चा में आ गई थी। इस पोस्टर से ही लोग जाह्नवी कपूर की तारीफ करने लग गए थे। अब इस फिल्म का ट्रेलर इतना जबरदस्त है कि इसके आते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस ट्रेलर को देख आप चौंक जाएंगे। ट्रेलर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी खास होने वाली है।

इस फिल्म के ट्रेलर में जाह्नवी कपूर एक स्टोर कीपर की जॉब करती नजर आ रही हैं। वह एक दिन गलती से कोल्ड स्टोर में फंस जाती हैं। जी हां! जाह्नवी कोल्ड स्टोर में फंसी ‘मिली’ का किरदार निभा रही है। उन्होंने जिस तरह से गिरते हुए तापमान को अपनी एक्टिंग से निखारा है, ये देखकर लोग उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।

कैसा है ट्रेलर

इस 2 मिनट 20 सेकेंड के ट्रेलर में में ठंडक का ऐसा कहर का माहौल दिखाया गया है कि देखने वाले लोगों के आँखों में आंसू आ जाएंगे। फिल्म में दिखाया है कि एक लड़की कोल्ड स्टोर से बाहर निकलने के लिए तमाम कोशिशें करती है। इस दौरान मिली के पैर में फ्रैक्चर भी हो जाता है। कोल्ड स्टोर का तापमान लगातार बढ़ता रहता है।

कब रिलीज होगी फिल्म

आपको जानकर हैरान होगी कि मिली कोई काल्पनिक कहानी नहीं बल्कि सत्या घटना पर आधारित फिल्म है। ‘मिली’ एक सर्वाइवल थ्रिलर है, जिसमें जान्हवी के साथ सनी कौशल, मनोज पहवा, हसलीन कौर और संजय सूरी जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 4 नवबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। और हमेशा की तरह ये बॉलीवुड फिल्म भी मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ का हिंदी रीमेक है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव