Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मीरा राजपूत शाहिद कपूर से करती हैं बेइंतहा मोहब्बत, प्यार करने वालों को दी सलाह

मीरा राजपूत शाहिद कपूर से करती हैं बेइंतहा मोहब्बत, प्यार करने वालों को दी सलाह

मीरा राजपूत और शाहिद कपूर बी टाउन के सबसे प्यारे कपल में से एक है. मीरा और शाहिद ने शादी कर सबको बताया की अरेंज मैरिज भी रोमांटिक होती है. मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी और शाहिद की फोटो शेयर की है जिसमे वह शाहिद कपूर के गले लगती नजर आ रही है.

Mira Rajput loves Shahid Kapoor she does not want let him go
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2018 18:45:42 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर और मीरा राजपुत अपने 2 बच्चें का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मीरा की गोद भराई की रस्म पुरी हुई है. मीरा और शाहिद ने शादी कर सबको बताया की अरेंज मेरिज भी रोमांटिक होती है. मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी और शाहिद की फोटो शेयर की है जिसमे वह शाहिद कपूर के गले लगती नजर आ रही है. साथ ही मीरा ने बहुत प्यारा सा कैप्शन लिखा है. मीरा ने लिखा उसे पाना जो तुम्हें किस करे हग करें उसे फिर कभी जाने ना दो. दोनों अक्सर एक दूसरे को प्यार से देख रहे होते हैं. दोनों की जोड़ी को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि दोनों की अरेंज मैरिज हुई है. वहीं शाहिद कपूर और मीरा राजपुत के फैंस उनको सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ देखाना चाहते हैं. खबरें आ रही है कि मीरा कपूर अपने दूसरे बेबी के बाद शाहिद कपूर के साथ फिल्मों में डेब्यू करती हुई नजर आएंगी.

वहीं खबरें आ रही है कि शाहिद कपूर और मीरा राजपुत ने विज्ञापन के लिए शूट किया है कि कहा जा रहा है कि मीरा और शाहिद ने 2 विज्ञापन का शूटि किया है. पहला विज्ञापन बच्चों का विज्ञापन है वहीं दुसरा विज्ञापन घर के समान का है. कहा जा रहा है कि दोनों कपल ने ऐड शूट कर लिया है.

हाल ही में मीरा राजपूर के लिए शाहिद कपूर ने बेबी शावर का रस्म पूरा किया है. इस खास मौके पर कई लोग शामिल हुए लेकिन इस पूरी पार्टी में शाहिद और मीरा की बेटी मीशा कहीं भी नजर नहीं आईं है. मीशा का जन्म 2016 में हुआ है. तैमूर अली खान की तरह मीशा कपूर भी पॉपुलर स्टार किड हैं.

https://www.instagram.com/p/Bl16wMRF5Ba/?taken-by=mira.kapoor

Mira Rajput Kapoor photos: मीरा राजपूत कपूर की 35 हॉट, क्यूट और सुंदर फोटो

Photo: शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत को तोहफे में दिया 55 करोड़ कीमत का घर

मीरा राजपूत की गोद भराई में शाहिद कपूर ने किया यह टोटका, बेबी शावर सेरेमनी में जाह्रनवी कपूर भी आईं नजर

https://youtu.be/VQp_LzFsiN0

Tags